Weather Forecast: कई राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अगले कुछ दिनों का मौसम का हाल

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में हैदराबाद समेत तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं शनिवार को राजस्थान के पाली और चित्तौड़गढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग झुलस गए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में बारिश का ये दौर अगले दो-तीन दिनों तक बरकरार रह सकता है।

Weather Forecast: कई राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अगले कुछ दिनों का मौसम का हाल
मुख्य बातें
  1. देश के कई राज्यों में आज होगी बारिश
  2. राजधानी दिल्ली में आज होगी हल्की बारिश- मौसम विभाग
  3. मौसम विभाग ने मुंबई समेत कई जिलों के लिए जारी किया 'येलो अलर्ट'

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के कई राज्यों में शनिवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं आईएमडी (IMD) ने अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने 8-10 अक्टूबर के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में और 9 अक्टूबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गरज और बिजली के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।

राजधानी दिल्ली में आज होगी हल्की बारिश- मौसम विभागइसके साथ ही आईएमडी ने 11 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा कि रविवार तक उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। पूवार्नुमान के अनुसार रविवार को भी दिल्ली (Delhi) में मध्यम बारिश की संभावना है। दिल्ली आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश होगी। कोई चेतावनी नहीं है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश के कारण तापमान में और गिरावट तथा हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। 10 तारीख के बाद बारिश नहीं होगी।

मौसम विभाग ने मुंबई समेत कई जिलों के लिए जारी किया 'येलो अलर्ट'उधर लगातार हो रही बारिश से शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम हो गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी यात्रियों को सलाह दी कि जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई (Mumbai) और उसके आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण में 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

आईएमडी के मुताबिक 11 अक्टूबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में और 10-11 अक्टूबर को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ जगहों पर भारी बारिश तो कई छिटपुट जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। इसके साथ ही आईएमडी ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 9 अक्टूबर को, ओडिशा में 9-10 अक्टूबर को और बिहार में 11 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में हैदराबाद समेत तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं शनिवार को राजस्थान के पाली और चित्तौड़गढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग झुलस गए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में बारिश का ये दौर अगले दो-तीन दिनों तक बरकरार रह सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited