Weather Forecast: कई राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अगले कुछ दिनों का मौसम का हाल

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में हैदराबाद समेत तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं शनिवार को राजस्थान के पाली और चित्तौड़गढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग झुलस गए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में बारिश का ये दौर अगले दो-तीन दिनों तक बरकरार रह सकता है।

मुख्य बातें
  1. देश के कई राज्यों में आज होगी बारिश
  2. राजधानी दिल्ली में आज होगी हल्की बारिश- मौसम विभाग
  3. मौसम विभाग ने मुंबई समेत कई जिलों के लिए जारी किया 'येलो अलर्ट'

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के कई राज्यों में शनिवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं आईएमडी (IMD) ने अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने 8-10 अक्टूबर के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में और 9 अक्टूबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गरज और बिजली के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।

राजधानी दिल्ली में आज होगी हल्की बारिश- मौसम विभागइसके साथ ही आईएमडी ने 11 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा कि रविवार तक उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। पूवार्नुमान के अनुसार रविवार को भी दिल्ली (Delhi) में मध्यम बारिश की संभावना है। दिल्ली आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश होगी। कोई चेतावनी नहीं है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश के कारण तापमान में और गिरावट तथा हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। 10 तारीख के बाद बारिश नहीं होगी।

End Of Feed