IMD Weather Forecast: पर्वतीय क्षेत्रों में होगी भारी बर्फबारी और बारिश, IMD वैज्ञानिक ने दिया मौसम से जुड़ा बड़ा अपडेट

India Weather Forecast Today in Hindi: कभी ठंड का प्रचंड प्रहार, तो कभी बारिश और बर्फबारी... देशभर में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। इस बीच IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, 'पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश) में पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिल सकता है। नीचे पढ़िए, मौसम का हाल।

जानें मौसम का हाल।

Weather Forecast Today Hindi: शीतलहर के बीच कभी धूप, कभी बारिश तो कभी बर्फबारी... देशभर में मौसम का तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में जहां मौसम करवट लेता दिख रहा है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक ने अहम जानकारी साझा की है।

पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश

IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, 'पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश) में पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिल सकता है। कल से एक और पश्चिमी विक्षोभ असर करेगा जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी। 3 फरवरी और 4 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 4 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है।'

दिल्ली एनसीआर में फिर बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर से अपने मिजाज बदलने वाला है। फरवरी की शुरुआत बारिश से हुई, फिर दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा और आज फिर से बारिश वापसी कर सकती है। आज रात को हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद रविवार को तेज बारिश हो सकती है। रविवार को ठंडी हवाएं भी परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाओं और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed