Weather Today: दिल्ली में गैर जरूरी सेवाओं वाले सरकारी कार्यालय बंद, अब कम होगा जमुना का जलस्तर
Weather Forecast Today, Aaj Ka Mausam Kaise Rahega in Delhi, Noida, Ghaziabad, Meerut: मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR weather) के इलाकों में बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी। शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। बिहार (Bihar Weather) में 11 से 13 जुलाई के बीच भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। पहाड़ी राज्य सिक्किम (Sikkim Weather)के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या और गहरा गयी। दिल्ली के मध्य और दक्षिणी क्षेत्र के लाजपत नगर, साकेत, मालवीय नगर, हौजखास तथा जंगपुरा में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा,'' आमतौर पर दिल्ली में बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश होने की संभावना थी।''अब घटेगा यमुना का जलस्तर-केंद्रीय जल आयोग
केंद्रीय जल आयोग ने कहा है कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर स्थिर है।,अगले चार घंटे में यह कम होना शुरू हो जाएगा और शुक्रवार तड़के तीन बजे घटकर 208.45 मीटर पर आ जाएगा।दिल्ली : एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात
दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक दर्जन टीमों को तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य, पूर्वी और उत्तरी पूर्वी दिल्ली में तीन-तीन टीमें तैनात की गई हैं, जबकि दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दो और शाहदरा इलाके में एक टीम तैनात की गई है। अधिकारियों ने बताया कि टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने में प्रशासन की मदद कर रही हैं।दिल्ली में गैर जरूरी सेवाओं वाले सरकारी कार्यालय बंद
यमुना में पानी के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में जरूरी सेवाएं देने वाले सरकारी कार्यालयों से इतर अन्य कार्यालय, स्कूल और कॉलेज रविवार तक बंद रखने के बृहस्पतिवार को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निजी कार्यालयों को सलाह दी गई है कि वह कर्मचारियों को घरों से काम करने को कहें।ये निर्णय यहां बृहस्पतिवार को उप राज्यपाल सचिवालय में डीडीएमए की बैठक में लिए गए। अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे यमुना का जलस्तर 208.53 मीटर के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गया, जिससे 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।Delhi Weather Update : दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज रविवार तक बंद
कश्मीरी गेट, लाल किला और दिल्ली सचिवलाय की सड़कें पानी में डूब गई हैं। निगम बोध घाट जलमग्न है। सड़कों पर पांच फीट तक पानी भरने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। वाहन और लोग जगह-जगह फंस गए हैं। पानी भरने की वजह से यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है। दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी रविवार तक बंद कर दिए गए हैं।हिमाचल प्रदेश: 95 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला
हिमाचल प्रदेश में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। विदेशी नागरिकों सहित कुल 95 पर्यटकों को सांगला से निकालकर चोलिंग पहुंचाया गया है। वायु सेना का हेलिकॉप्टर राहत एवं बचाव अभियान में लगा है।Punjab Weather Update : पंजाब में 1,200 लोगों को बचाया गया
पंजाब में फिरोजपुर के 12 से अधिक सीमावर्ती गांवों में बाढ़ के कारण दो दिन से फंसे 1,200 लोगों को जिला प्रशासन ने सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से बुधवार को बचाया। उपायुक्त राजेश धीमान ने बताया कि हरिके हेडवर्क्स से दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से कई सीमावर्ती गांवों में बाढ़ आ गई है।Haryana Weather Update : खट्टर ने किया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन गरीबों और अन्य लोगों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिनके घर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।Delhi Weather Live Updates: दिल्ली में शुक्रवार को हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) के मौसम के बारे जो अनुमान जताया है। उसमें कहा गया कि मंगलवार से बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शुक्रवार को अत्यंत हल्की बारिश हो सकती है।Delhi Weather Live Updates: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे केजरीवाल
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे हैं। सीएम ने यहां अधिकारियो से बात की। बता दें कि यमुना नादी का जलस्तर बढ़ने की वजह से प्लांट में पानी भर गया है। इसकी वजह से इसे बंद करना पड़ा है।Delhi Flood Live Updates: यातायात परामर्श जारी
यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जीटी रोड पर शाहदरा की तरफ से आईएसबीटी और कश्मीरी गेट की तरफ आने वाले ट्रैफिक को सीलमपुर, टी प्वाइंट वाया केशव चौक-कड़कड़डूमा कोर्ट-रोड नंबर 57-एनएच-24 से डायवर्ट किया गया है। यातायात पुलिस ने इस डायवर्जन को देखते हुए यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।Delhi Floof Live Updates: यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन बंद
यमुना नदी का पानी यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन तक पहुंच गया है। लोग मेट्रो स्टेशन तक पहुंच नहीं पा रहे थे। अब दिल्ली मेट्रो ने इस मेट्रो स्टेशन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। हालांकि, ब्लू लाइन पर मेट्रो चलती रहेगी।सराय काले खां पर लगा भारी जाम
पुराना किला इलाके की सड़कों पर पानी भर गया है। सड़क पर पानी ज्यादा होने के चलते वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। यहां आस-पास के कॉलोनियों में भी पानी दाखिल हो गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में पानी भर जाने से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है, इससे सराय काले खां पर भारी जाम लग गया।दिल्ली में बाढ़ के हालात पर डीडीएमए की विशेष बैठक
दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना राष्ट्रीय राजधानी में बाढ के हालात पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बृहस्पतिवार को एक विशेष बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल होंगे। केजरीवाल डीडीएमए के उपाध्यक्ष भी हैं। दिल्ली में यमुना का जलस्तर बृहस्पतिवार सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए और नदी के पास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर बुधवार रात 208 मीटर के निशान को पार कर गया था और बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक बढ़कर 208.48 मीटर हो गया। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि यमुना में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और आस-पास की सड़कों में पानी भर रहा है, ऐसे में लोगों को वहां नहीं जाने की सलाह दी जाती है।Delhi Flood Live Updates : दिल्ली में बाढ़ वाले इलाकों में स्कूल बंद
यमुना में जलस्तर के 208.48 मीटर तक पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उन इलाकों में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की, जहां पानी भर गया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के जिन इलाकों में पानी भर रहा है वहां पर सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जा रहे हैं।’ दिल्ली में यमुना का जलस्तर बृहस्पतिवार को सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए और नदी के पास रहने वाले लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।Delhi Weather Live Updates: 208.48 मीटर तक पहुंचा यमुना का जलस्तर
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बृहस्पतिवार को सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए और नदी के पास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर बुधवार रात 208 मीटर के निशान को पार कर गया था और बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार, इसके और बढ़ने की आशंका है, उसने इसे ‘‘भीषण स्थिति’’ करार दिया है।Haryana Flood Live Updates : महिला ने जजपा विधायक को ‘थप्पड़' मारा
हरियाणा में एक महिला ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक ईश्वर सिंह को बुधवार को उस समय कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया, जब वह अपने निर्वाचन क्षेत्र गहुला में बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे थे। इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है। जजपा हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। महिला घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्वाचन क्षेत्र के भाटिया गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा होने से जाहिर तौर पर नाराज थी।Delhi Flood Live Updates : पंजाब, हरियाणा में मृतकों की संख्या 18 हुई
पंजाब में पिछले तीन दिनों में लगभग 10 हजार लोगों को जलभराव वाले इलाकों से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पटियाला, रूपनगर, मोगा, लुधियाना, मोहाली, एसबीएस नगर और फतेहगढ़ साहिब जिलों से लोगों को निकाला गया है। उनका कहना है कि फिलहाल उनका ध्यान बचाव कार्य पर केंद्रित है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited