Delhi-NCR में बारिश के बाद मौसम सुहानाः कहीं जाम तो कुछ फ्लाइट्स पर असर; जानें- अगले तीन दिन कैसा रहेगा Weather?
Delhi-NCR Latest Weather Update in Hindi: आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
Delhi-NCR Latest Weather Update in Hindi: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (29 मार्च, 2023) देर शाम तेज हवा और बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। हालांकि, जिस वक्त पानी गिरा उस समय कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई और लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। दफ्तरों से घरों को निकलने वाले लोगों को जहां कुछ देर इंतजार के साथ दिक्कत हुई।
इस बीच, कुछ विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों ने पत्रकारों को बताया कि मौसम में बदलाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट के बीच नौ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। हालांकि, इस बाबत किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी।
वैसे, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में संभावना जताई थी कि राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। विभाग ने इसके साथ ही बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। दरअसल, उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited