दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी से बढ़ी 'ठंड', एयर क्वालिटी भी सुधरी; UP में बारिश के बीच मुंबई-राजस्थान में पानी गिरने के आसार

Weather Updates in India: दिल्ली में आठ से 12 अक्टूबर, 2022 के बीच बेमौसम बारिश की आशंका है। माना जा रहा है कि इस दौरान बूंदाबांदी बढ़ सकती है। 12 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री से कम बना रहेगा, जबकि 12 तारीख को धूप निकलने के बाद यह बढ़ सकता है।

weather news

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Weather Updates in India: देश की राजधानी दिल्ली और सटे आसपास के इलाकों (एनसीआर) समेत कई जगह मौसम ने करवट ले ली है। टिपटिपाते बारिश के पानी (बूंदाबांदी) से न केवल दिल्ली में ठंड बढ़ी बल्कि एयर क्वालिटी (वायु गुणवत्ता) भी सुधर गई। शुक्रवार (सात अक्टूबर, 2022) दोपहर से देर रात के बीच जब रुक-रुककर बारिश हुई तो उसने रात में शहरवासियों को घरों में फैन (पंखे) के नीचे हल्की ठंड महसूस कराई, जबकि इससे पहले सुबह हल्की बारिश, हवाओं और असामान में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने वीकेंड में शहर में मध्यम दर्जे की बारिश के कारण तापमान में और गिरावट के साथ एयर क्वालिटी में सुधार की भविष्यवाणी की। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। न्यूनतम तापमान 21.8 दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है।

अफसर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) और रविवार (नौ अक्टूबर, 2022) को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी। वीकेंड में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।’’ विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 24 घंटे के औसत एक्यूआई बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को एक्यूआई (211) खराब श्रेणी में था, जो बृहस्पतिवार को सुधरकर 79 (संतोषजनक श्रेणी) हो गया। दरअसल, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।

मुंबई में भारी बारिश के आसार, दो दिन का ‘येलो अलर्ट'

इस बीच, महाराष्ट्र के मुंबई में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच आईएमडी ने शहर और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण में अगले दो दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया। अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने, हल्की से मध्यम बारिश होने, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया।

पूर्वी राजस्थान के जिलों में तीन-चार दिनों तक बारिश के आसार

वायुमंडल में पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के असर से बन रहे एक तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिनों तक बादल गर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी दिशा से आने वाली हवाओं में एक दिशा परिवर्तन केंद्र बन रहा और ऐसा ही वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में आने वाली पश्चिम हवाओं में भी विद्यमान है।

बारिश से सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा धंसा

उधर, यूपी के सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा धंस गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा, ''बृहस्पतिवार की रात हलियापुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा धंस गया। यूपीईडा के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और डायवर्जन किया।’’राज्य की राजधानी लखनऊ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से जोड़ने वाले करीब 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में 2022 के विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited