Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी का प्रकोप 226 सड़कें बंद, इतवार तक 'कड़ाके की ठंड' की चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक शिमला समेत कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। शनिवार को अधिकतम वर्षा होने की उम्मीद है।

बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी

आईएमडी ने हिमाचल के अलग-अलग इलाकों, खास तौर पर शिमला में शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 226 सड़कें बंद कर दी गईं।

प्रभावित सड़कों में अटारी और लेह, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर में खाब संगम और लाहौल और स्पीति में ग्रामफू शामिल हैं। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा और डलहौजी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे है, जबकि हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन और कांगड़ा के मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे दैनिक जीवन और यात्रा बाधित हो रही है।

End Of Feed