Weather News: अगले 5 दिनों तक North India में जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप, दिल्ली से लेकर बिहार तक शीत लहर की चपेट में

Weather News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शीतलहर का सितम अभी जारी रहेगा। आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है।

ठंड से फिलहाल राहत नहीं

Weather News: भारत के कई राज्य इस समय भयंकर शीत लहर की चपेट में हैं। पूरे नॉर्थ इंडिया ठंड के प्रकोप से जूझ रहा है। दिल्ली से बिहार तक को लेकर जो मौसम का अलर्ट सामने आया है, उसमें ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

IMD का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शीतलहर का सितम अभी जारी रहेगा। आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस है।

End Of Feed