Weather News: अगले 5 दिनों तक North India में जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप, दिल्ली से लेकर बिहार तक शीत लहर की चपेट में
Weather News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शीतलहर का सितम अभी जारी रहेगा। आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है।
ठंड से फिलहाल राहत नहीं
Weather News: भारत के कई राज्य इस समय भयंकर शीत लहर की चपेट में हैं। पूरे नॉर्थ इंडिया ठंड के प्रकोप से जूझ रहा है। दिल्ली से बिहार तक को लेकर जो मौसम का अलर्ट सामने आया है, उसमें ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है।
IMD का अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शीतलहर का सितम अभी जारी रहेगा। आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस है।
ठंड का प्रकोप
आईएमडी के अनुसार, यह बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस नीचे है और उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में सामान्य है। आज (मंगलवार) सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस मेरठ (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में दर्ज किया गया।
पंजाब-हरियाणा का हाल
आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को, वहीं कुछ हिस्सों में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन से लेकर बहुत ठंडे दिन रह सकते हैं। मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह की स्थिति जारी रहने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited