Weather News: दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश, शामली में व्रजपात से दो की मौत
Weather News: यूपी के शामली जिले के कैराना इलाके में खेत में काम कर रहे दो लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर खुरगान रोड के पास एक खेत में हुआ।
दिल्ली एनसीआर में बारिश
Weather News: सोमवार रात दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट बदली और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। दिल्ंली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में रात को जमकर बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा और व्रजपात की भी देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के शामली में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हो गई है।
मंगलवार को कैसा होगा मौसम
दिल्ली में बारिश और तेज हवा के कारण आज पारा 30.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।
शामली में व्रजपात
यूपी के शामली जिले के कैराना इलाके में खेत में काम कर रहे दो लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर खुरगान रोड के पास एक खेत में हुआ। जानकारी के मुताबिक कैराना थाना क्षेत्र के खुरगान रोड स्थित किसान पीर जी भूरा की खेती है। नगर के मोहल्ला अफगान में रहने वाले दो मजदूर कासिम (35) और अरशद (18) तेज बारिश के चलते गोभी की फसल काटने का काम करने लगे। अचानक तेज चमक के साथ बिजली गिरने की तेज आवाज आई। आसपास के लोगों ने जब पास पहुंचकर देखा तो दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है और सर्दी जल्दी शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार सिरमौर में चुडधार पर्वतमाला, कुल्लू में रोहतांग दर्रा और जलोरी दर्रा तथा शिमला में हाटू पीक और चांशल में आज सुबह बर्फबारी हुई। शिमला, सिरमौर, कुल्लू और मंडी के ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा लाहौल स्पीति और किन्नौर आदिवासी बहुल जिलों में हल्की बर्फ गिरी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited