दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें कहां-कहां हो सकती बारिश

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह तड़के तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश (फाइल फोटो)

Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक बदलाव हो रहा है। तेज धूप के बाद अचानक बारिश के कारण तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच मंगलवार सुबह-सुबह एक बार फिर से मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं और गरज के बाद कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। हवाओं के कारण लोगों को सुबह-सुबह हल्की ठंडक का अहसास हुआ।
संबंधित खबरें
इस बीच मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed