देशभर में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी
Weather in India: देशभर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। बारिश ने दिल्ली में प्रदूषण से काफी हद तक राहत पहुंचाई है, वहीं दिल्ली के अलावा मुंबई, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में भी बारिश हुई। बारिश के अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखी गई। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई।
बारिश और बर्फबारी ने देशभर में बढ़ाई ठिठुरन।
Rain And Snowfall News: देशभर के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से परेशान दिल्लीवासियों को बारिश के कारण राहत मिली है और राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में शुक्रवार सुबह स्पष्ट सुधार देखा गया। हवा साफ होने का असर दिन में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में भी प्रतिबिंबित होने की उम्मीद है। एक्यूआई पिछले 24 घंटे के आंकड़ों का औसत होता है। दिल्ली में बृहस्पतिवार शाम चार बजे एक्यूआई 437 था, जो शुक्रवार सुबह सात बजे सुधरकर 408 हो गया। इसके दिन में और कम होने की उम्मीद है।
दिल्ली में बारिश ने दी प्रदूषण से राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की बारिश समेत मौसम संबंधी अनुकूल परिस्थितियों के कारण दीपावली से पहले वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने का अनुमान जताया है। अधिकारियों ने कहा था कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की तरफ बदलने से भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पराली जलाए जाने से निकलने वाले धुएं के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की गति मौजूदा समय में लगभग पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 11 नवंबर को लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी, जिससे दीपावली से पहले प्रदूषक तत्वों के तितर-बितर होने की संभावना है।
तमिलनाडु में बारिश का कहर.. डूब गया शहर!
कश्मीर में बर्फबारी से गिरा पारा, बढ़ी ठिठुरन
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बर्फबारी हुई।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के कोकसर क्षेत्र में बर्फबारी हुई।
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी हुई।
मुंबई और आसपास के इलाकों में बेमौसम बरसात
मुंबई के कुछ उपनगरों और ठाणे सहित इसके पड़ोसी इलाकों में बृहस्पतिवार की रात गरज के साथ बेमौसम बारिश हुई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कांजुरमार्ग, भांडुप, मुलुंड, पवई, आरे और मुंबई के कुछ अन्य इलाकों के अलावा डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर और बदलापुर जैसे विस्तारित उपनगरों के कुछ हिस्सों में रात करीब नौ बजे गरज के साथ बारिश हुई। महानगरपालिका ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ठाणे शहर में रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ के बीच एक घंटे में 5.84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बेमौसम बारिश ऐसे समय में हुई जब स्थानीय बाजार में दिवाली की खरीदारी करने वाले लोगों की भारी भीड़ थी। देश की वित्तीय राजधानी और इसके कुछ पड़ोसी इलाकों सहित पनवेल तथा नवी मुंबई में बुधवार को भी अचानक बारिश हुई थी।
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में रात भर हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के झज्जर और नारनौल में छह-छह मिमी, फरीदाबाद में चार मिमी, गुरुग्राम और रोहतक में दो-दो मिमी और हिसार में एक मिमी बारिश हुई। विभाग के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में 9.2 मिमी, जालधंर में 7.2 मिमी, तरनतारन में पांच मिमी और मोगा में दो मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) "खराब" और "बहुत खराब" श्रेणियों में पहुंच गया था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले, हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में है। बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में थोड़ा और सुधार होने की उम्मीद है। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 450 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो तीन दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान नोखा, बीकानेर में 6 मिलीमीटर तथा महवा, दौसा में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अनुसार, शुक्रवार को भी गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शनिवार 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited