Weather: फरवरी में गर्मी ने दी दस्तक..क्या ये भीषण गर्मी का संकेत! जानें कैसा रहेगा मई जून मौसम

Weather prediction: फरवरी में मौसम ने करवट लेते ही लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में पिछली बार की तुलना में अधिक तापमान दर्ज किया गया है। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि, इस बार मई जून का महीना मौसम के लिहाज से कैसा रहने वाला है। यहां जानें ऐसे सभी सवालों के जवाब।

यहां जानें कैसा रहेगा इस बार मई जून का हाल

मुख्य बातें
  • इस बार दशकों बाद फरवरी में इतना तापमान।
  • इस बार मई जून में पड़ सकती है भीषण गर्मी।
  • वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स न होने के कारण मौसम ने ली जल्द करवट।

Weather prediction: फरवरी में तेजी से बदलते मौसम ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश के अधिकतर राज्यों में फरवरी का अधिकतम तापमान पिछले रिकॉर्ड को तोड़ चुका है। यही कारण है कि, चिलचिलाती गर्मी को लेकर हर किसी के माथे पर चिंता की लकीर देखने को मिल (Weather prediction today) रही है। वहीं मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी के (Today Weather) संकेत दिए हैं। आईएमडी द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक पंजाब, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत ऐसे कई राज्य हैं, जहां तापमान ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बीते दिन महाराष्ट्र के रायगढ़ समेत कई जिलों के लिए हीट वेव यानी लू का अलर्ट जारी किया था।

संबंधित खबरें

इन राज्यों में इस बार फरवरी में मार्च जैसी गर्मी देखने को मिल रही है यानी मार्च का महीने में पिछली बार की तुलना में अधिक गर्माहट दर्ज किया जा सकता है। इससे साफ होता है कि, इस बार मई जून में देशवासियों को चिलचिलाती गर्मी से गुजरना पड़ (Weather prediction for may) सकता है। बता दें ऐसा दशकों बाद पहली बार हुआ है, जब फरवरी में इतना तापमान देखने को मिला है। देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान 40 डिग्री पहुंच चुका है। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि, यदि फरवरी मे ये हाल है तो मई- जून में कैसा मौसम रहेगा। यहां हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देंगे।

संबंधित खबरें

दशकों बाद फरवरी में इतना तापमान

संबंधित खबरें
End Of Feed