Weather Report: आने वाले दिनों ठंड से मिलेगी निजात या होगी बारिश? जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

Weather Report: अभी तक जनवरी में ठंड में अपना पूरा कहर दिखाया है, दिल्ली में न्यूनतम तापमान दो डिग्री से भी नीचे चला गया था, शीतलहर का प्रकोप अभी भी जारी है, ऐसे में अगले सात दिन का मौसम कैसा होगा, इसके बारे में IMD ने भविष्यवाणी कर दी है।

अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम (Canva)

Weather Report: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों तक मौसम कैसा रहेगा, इसकी भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले सात दिनों में उत्तर भारत (North India) को ठंड से राहत मिल सकती है, जहां इस सप्ताह भयंकर ठंड पड़ी है। शीत लहर (Cold Wave) ने लोगों को खूब परेशान किया है। अगले सप्ताह मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के दौरान बारिश (Rain) की संभावना भी जताई गई है।

संबंधित खबरें

क्या कहा है मौसम विभाग ने

संबंधित खबरें

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले सप्ताह के दौरान उत्तर भारत में शीत लहर की कोई स्थिति नहीं दिख रही है। यह अनुमान लगाया गया है कि इस महीने की 23 तारीख को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में हल्की और मध्यम छिटपुट बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बारिश 24 से 27 तारीख के बीच भी हो सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed