Weather Report: आने वाले दिनों ठंड से मिलेगी निजात या होगी बारिश? जानिए क्या कहता है मौसम विभाग
Weather Report: अभी तक जनवरी में ठंड में अपना पूरा कहर दिखाया है, दिल्ली में न्यूनतम तापमान दो डिग्री से भी नीचे चला गया था, शीतलहर का प्रकोप अभी भी जारी है, ऐसे में अगले सात दिन का मौसम कैसा होगा, इसके बारे में IMD ने भविष्यवाणी कर दी है।
अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम (Canva)
क्या कहा है मौसम विभाग ने
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले सप्ताह के दौरान उत्तर भारत में शीत लहर की कोई स्थिति नहीं दिख रही है। यह अनुमान लगाया गया है कि इस महीने की 23 तारीख को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में हल्की और मध्यम छिटपुट बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बारिश 24 से 27 तारीख के बीच भी हो सकती है।
दिल्ली का मौसम
बात अगर दिल्ली की करें तो आईएमडी ने कहा है कि यहां भी शीतलहर की संभावना नहीं है। दिल्ली में भी 24 से 27 जनवरी के दौरान हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद ठंड बढ़ सकती है। यानि कि गणतंत्र दिवस पर इस साल भी बारिश होने की संभावना है।
बाकी राज्यों का हाल
इस महीने की 23 और 24 तारीख को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 24 जनवरी को छिटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited