Weather Update: मई में मौसम को क्या हुआ? दिल्ली-NCR में धुंध, तो बद्रीनाथ में जबरदस्त बर्फबारी
Weather Update:भारत में मौसम ने जबरदस्त करवट बदली है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मई में लगातार बारिश से ठंड का मौसम बना हुआ है जबकि हर साल इस महीने लोगों का गर्मी से हाल बेहाल रहता था। आखिर मई में मौसम को क्या हुआ?
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
दिल्ली और एनसीआर में छाया घना कोहरा
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत और एनसीआर में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं आज दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम में काफी ठंड है तेज हवाएं चल रही है अमूमन दिल्ली में मई के महीने में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप होता है लेकिन इस साल तस्वीरें बिल्कुल अलग है। दिल्ली में इस वक्त तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा तापमान बढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी।
बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी
मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट का असर बद्रीनाथ धाम में साफ नजर आ रहा है, बर्फबारी ओर ऑरेंज अलर्ट पर भू बैकुंठ धाम में श्रद्धालुओं की भगवान बदरी विशाल के प्रति अगाध आस्था भारी नजर आ रही है, बर्फबारी ठंड और शीत लहर के बाद भी श्रद्धालु बद्रीनाथ विशाल के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। आज दोपहर बाद बद्रीपुरी में एक बार फिर बर्फबारी ने दस्तक दे दी, पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब बदरीनाथ धाम में बर्फबारी होने से बद्रीनाथ धाम पूरी तरह शीत लहर की चपेट में है। बद्रीनाथ मंदिर के बाहर सिंह द्वार पर कैसे आसमान से बर्फ के सफेद फाहे सिंह द्वार का श्रंगार कर मंदिर की शोभा बढ़ा रही है माइनस तापमान के बाद भी श्री नारायण भगवान की आस्था में डूबे श्रद्धालुओं को बर्फ के फोहे गुलाब की पंखुड़ियों के समान महसूस हो रहे है। भू बैकुंठ धाम में ऑरेंज अलर्ट और बर्फबारी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने नतस्तक हो गई है।
हेमकुंट साहिब से गोविंदधाम तक बिछी बर्फ की सफेद चादर
मौसम विभाग का उच्च हिमालय क्षेत्रों में हिमपात सहित निचले इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट लोकपाल घाटी में सटीक साबित हुआ है। हिन्दू सिख आस्था का संगम और समुद्र तल से करीब 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित उच्च हिमालयी पवित्र तीर्थ लोकपाल हेमकुंट साहिब में एकबार फिर से बर्फबारी होने से गुरु धाम में चारों और सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है, वहीं गोविंद धाम में भी आज दोपहर बाद बर्फबारी हुई है, आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। पवित्र श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा केसे बर्फ से ढका हुआ है वहीं अमृत सरोवर सहित लोकपाल श्री लक्ष्मण मन्दिर के आस पास भी बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। पिछले 72 घंटों से खराब मौसम के साथ बारिश और बर्फबारी में हेमकुंट साहिब आस्था पथ से बर्फ हटाने के कार्य में जुटे भारतीय सेना के जवानों को खराब मौसम में काम करने में दिक्कत होना लाजिमी है,अब जबकि 20 मई को हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने है ऐसे में गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी भी युद्ध स्तर पर गोविंद घाट,घांघरिया बेस कैम्प सहित हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे के लिए यात्रा तैयारियां करने में जुट गई हैं।
दुनिया भर में बदलेगा मौसम और जलवायु का पैटर्न
संयुक्त राष्ट्र (UN) के विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के अनुसार, अल नीनो के अब जुलाई के अंत तक 60 प्रतिशत संभावना और सितंबर के अंत तक 80 प्रतिशत संभावना के साथ उभरने की भविष्यवाणी की गई है। यह दुनिया भर में मौसम और जलवायु के पैटर्न को बदल देगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने पिछले सप्ताह कहा था कि अल नीनो का मानसून पर कोई भी प्रभाव केवल मौसम के दूसरे भाग में ही दिखाई देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
खड़गे जैसे अनुभवी नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले पीयूष गोयल, कांग्रेस को घेरा
फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा राष्ट्रीय राजमार्ग का जोरहाट-झांजी हिस्सा, गडकरी ने दिया गोगोई को भरोसा
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, गोलीबारी और सर्च ऑपरेशन जारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited