दिल्ली-हरियाणा में अगले पांच दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा, IMD ने चेताया
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में घने कोहरे एवं भीषण सर्दी की वजह से जिला प्रशासन ने 12 वीं तक के सभी विद्यालयों में 29 और 30 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने घने कोहरे और भीषण सर्दी के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले में संचालित सभी विद्यालयों को 29 और 30 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है।
दिल्ली-हरियाणा में अगले पांच दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा, IMD ने चेताया
राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच दिनों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस (मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक) दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक सुबह और रात के दौरान दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए बहुत घने कोहरे की चेतवानी भी जारी की है।
विभाग ने घने कोहरे के लिए एक परामर्श जारी कर चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने और यात्रियों को विमानन, रेलवे और राज्य परिवहन की सारिणी के बारे में अपडेट रहने के लिए कहा है। आईएमडी के मुताबिक, ''गाड़ी चलाते समय या परिवहन के किसी भी साधन का उपयोग करते समय सावधानी बरतें।'' दृश्यता कम होने से रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं और बृहस्पतिवार को दिल्ली जाने वाली 22 ट्रेनें देरी से चलीं। आईएमडी ने बताया कि शाम 5.30 बजे दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 82 प्रतिशत थी। इस बीच, बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया। नीचे, कार्ड सेक्शन में पढ़ें मौसम से जुड़े ताजा अपडेट्स:
Read: Aaj ka Mausam Kaisa Rahega 28- December Live Here
पंजाब, हरियाणा के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई; कई हिस्सों में सुबह कोहरा छाया रहा
पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह अधिकांश स्थानों पर कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता कम रही। दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर बेहद घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। पंजाब के लुधियाना में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। पटियाला का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस (सामान्य से तीन डिग्री अधिक) जबकि अमृतसर का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से छह डिग्री अधिक) दर्ज किया गया। बठिंडा में न्यूनतम तापमान नौ, पठानकोट में नौ और फरीदकोट में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से अधिक रहा। हालांकि, गुरदासपुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रात ठंडी रही। दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।Ayodhya Weather LIVE: खराब मौसम के कारण योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा रद्द
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बृहस्पतिवार को अयोध्या दौरा खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। इससे पहले, अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि आदित्यनाथ का यहां पहुंचने के बाद पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाने का कार्यक्रम था। इसके बाद उन्हें राम लला के दर्शन के लिए जाना था और फिर राम मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करना था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज अयोध्या आना था लेकिन कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण वह नहीं आ सके।’’ प्रधानमंत्री मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए 30 दिसंबर को यहां का दौरा करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक वह एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं। राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल होंगे।अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी ने कहा कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 95 के आसपास रहने की उम्मीद है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में गुरुवार को हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 346 और पीएम 10 236 या 'खराब' स्तर के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में प्रवेश कर गई।जनता को सावधानी बरतने की सलाह
खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए आईएमडी ने जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी। आईएमडी ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट में कहा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के लिए घने कोहरे की संभावना है। वाहन चलाते समय या किसी भी परिवहन के माध्यम से बाहर निकलते समय सावधान रहें। ड्राइविंग के दौरान फॉग लाइट का उपयोग करें। यात्रा शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के संपर्क में रहें।Noida Weather update: नोएडा में शीतलहर के चलते स्कूल बंद
यूपी में शीतलहर को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला किया है। गुरुवार से गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल में दो दिन रहेंगे। जिलाधिकारी ने इसके बाबत आदेश जारी कर दिया है। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे।ये प्रमुख ट्रेनें हुईं लेट
आज़मगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस नौ घंटे से अधिक की देरी से, पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से, जबकि गीता जयंती एक्सप्रेस और चेन्नई-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चलीं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर, खराब दृश्यता के कारण 100 से अधिक उड़ानें (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) प्रस्थान और आगमन प्रभावित हुईं।22 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं
शीत लहर का असर सुबह की यात्रा के दौरान सबसे अधिक था। हवाई और रेल यात्रा दोनों में देरी की सूचना मिली है। खराब दृश्यता के कारण कई उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया, इससे यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं। ट्रेनों का शेड्यूल बाधित हो गया, इससे रेल परिवहन पर निर्भर यात्रियों को असुविधा हुई। रेलवे के मुताबिक, खराब दृश्यता के कारण हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, गोल्डन टेम्पल मेल समेत 22 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं।दिल्ली-एनसीआर के लगातार कोहरा
दिल्ली-एनसीआर के लगातार कोहरे की चपेट में रहने के कारण गुरुवार को 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। इसका असर रेल और सड़क यातायात पर भी पड़ा। पारा गिरकर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो औसत से सिर्फ एक डिग्री ऊपर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसमें निवासियों से कठोर मौसम की स्थिति के लिए तैयार रहने का आग्रह किया गया है। सलाह में शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता काफी कम होने के कारण एहतियाती कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया गया है।लद्दाख के लेह शहर में रात का तापमान माइनस 13.2
लद्दाख के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 13.2, कारगिल में माइनस 10.6 और द्रास में माइनस 12.8 रहा। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 5.8, कटरा में 7.2, बटोट में 6.2, भद्रवाह में 2 और बनिहाल में 9.2 रहा। कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।श्रीनगर में घना कोहरा, जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी
कश्मीर में लगातार शीतलहर और घने कोहरे के कारण गुरुवार को श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री नीचे चला गया। घने कोहरे के कारण श्रीनगर शहर में वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई। सुबह विजिविलिटी घटकर बमुश्किल पांच मीटर रह गई। मौसम कार्यालय का पूर्वानुमान है कि 31 दिसंबर तक सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है।मौसम विभाग के बयान में कहा गया है, गुरुवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे था, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में यह क्रमशः शून्य से 2.6 और शून्य से 5.4 डिग्री नीचे था।दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि घने कोहरे के कारण शहर के कई हिस्सों में दृश्यता कम रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। दृश्यता कम होने से रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ और दिल्ली आने वाली 22 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रहीं हैं।आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों व हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में घने से बेहद घना कोहरा (0-25 मीटर) छाया रहा। पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, पालम, बरेली, लखनऊ, वाराणसी और ग्वालियर में दृश्यता 30 मीटर से कम रही। विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई।एयरपोर्ट पर लोग परेशान
घने कोहरे की वजह से कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री परेशान हैं, कुछ कश्मीर जाना चाहते हैं तो कोई दुबई या फिर सऊदी जाना चाहता है। लेकिन कल रात से लोगों का कहना है कि कई घंटे हो चुके हैं फ्लाइट्स कब चलेगी, टाइमिंग का कुछ पता नहीं है। इनका कहना है कि हम बाहर होटल भी नहीं ले सकते क्योंकि हमारे पास इतने पैसे नहीं है इसलिए बस हम इंतजार कर रहे हैं। भारी संख्या में दिल्ली एयरपोर्ट पर तमाम यात्री अपने परिवार के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं।कोहरे के कारण 134 उड़ानों में देरी, कई ट्रेनें लेट
गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घने कोहरे की चादर छाए रहने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 134 उड़ानों में देरी हुई। दृश्यता लगभग शून्य हो गई।एएनआई ने दिल्ली एयरपोर्ट एफआईडीएस (उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली) डेटा के हवाले से बताया कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों को उड़ान भरने में देरी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) आगमन और प्रस्थान दोनों सहित लगभग 134 उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चलीं।घने कोहरे के वजह से 22 ट्रेनें देर से चल रही हैं
घने कोहरे के वजह से आज 22 ट्रेनें देर से चल रही हैं, जिसमें कई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, जम्मू तवी-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें लेट चल रही हैं।गाजियाबाद में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय बदला
बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में हुआ बदलाव। गाजियाबाद में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश।दिल्ली में घने कोहरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे को देखते हुए अलर्ट जारी हुआ है। इस सीजन में कल सबसे घना कोहरा दिल्ली और एनसीआर में देखने को मिला था। कल के मुकाबले आज भी दिल्ली के इलाकों में विजिबिलिटी कम है। कुछ इलाकों में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की जा रही है। दिल्ली के आनंद विहार, अक्षरधाम, NH-24, मयूर विहार में 25 मीटर से से कम विजिबिलिटी है। आज सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से मौसम विभाग ने आज सुबह 10:30 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।Jaipur Weather Forecast: जयपुर में साल के आखिरी दिन होगी बारिश
जयपुर में अभी तक सिर्फ सुबह और रात में सर्दी अपना सितम दिखा रही थी और धूप के कारण दोपहर में हल्की ठंड ही महसूस हो रही थी। लेकिन क्रिसमस के बाद मौसम ने करवट ली है। शीतलहर के कारण राजस्थान में दिन के तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है। हालांकि इस बीच कोहरे से राहत भी मिली है। वहीं नए साल से पहले बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे ठंड में भी इजाफा होगा।Lucknow Weather update: नए साल पर रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोहरा पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी लखनऊ में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा।Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इन पांच पर्वतीय जिलों में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ही बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद बारिश के आसार हैं। 30 और 31 दिसंबर की रात के अलावा 1 जनवरी को पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।Bihar Weather News: बिहार में अब तक नहीं पड़ी कड़ाके की ठंड
आमतौर पर बिहार में दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती है। लेकिन, इस साल अब तक कड़ाके की ठंड नहीं महसूस की गई। तापमान में गिरावट नहीं आने के कारण इस साल गेहूं सहित कई अन्य फसलों के पैदावार में कमी की संभावना व्यक्त की जा रही है।Delhi-NCR Weather update: दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिन घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विमाग ने 2 जनवरी तक कोहरा छाने के आसार जताए हैं। हालांकि, 28 और 29 दिसंबर को काफी घना कोहरा होगा और विजबिलटी न के बराबर हो सकती है।Delhi Weather Live: दिल्ली में दिनभर छाई रही धुंध
राजधानी दिल्ली में आज मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सुबह घना कोहरा दिखाई दिया तो दोपहर में भी धुंध की चादर छाई रही। बादलों के कारण धूप भी काफी कमजोर रही।Pahalgam Weather Live: पहलगान में माइनस 4.6 डिग्री तक गिरा पारा
कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में कड़ाके की सर्दी हो रही है। यहां बीती रात को पारा माइनस 4.6 डिग्री दर्ज किया गया।Weather Today: दिल्ली में कैसा रहा AQI का हाल?
इस बीच, सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 374 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है।Punjab-Haryana Weather Update: दोनों सूबों के कई हिस्सों में सुबह छाया रहा घना कोहरा
पंजाब और हरियाणा में सर्दी का दौर जारी रहने के बीच मंगलवार सुबह दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता घट गयी। उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हलवारा, बठिंडा एवं फरीदकोट में तथा हरियाणा के करनाल, हिसार, अंबाला और सिरसा में घना कोहरा छाया रहा। इस बीच, हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तथा रोहतक में 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा। फतेहादाबाद में पारा 6.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। पंजाब के पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.5 डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस, 7.5 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस, 8.2 डिग्री सेल्सियस , 7.2 डिग्री सेल्सियस और 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा।Weather Today in Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, टकराए कई वाहन
दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा (ग्रेनो) में घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार (27 दिसंबर, 2023) को हादसा हो गया। कई गाड़िया इस दौरान कम विजिबिलिटी के कारण आपस में टकरा गईं। करीबन 20 गाड़ियां आपस मे टकराईं। यह हादसा ताज नगरी आगरा की ओर जाने वाली लेन पर थाना जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास हुआ हादसा, जिसके बाद मौके पर नोएडा पुलिस पहुंची।Delhi Weather Today LIVE: कोहरे के चलते यूं रेल और प्लेन सेवाओं पर पड़ा असर
दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में तड़के साढ़े पांच बजे बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। पालम में यह 100 मीटर थी। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 30 उड़ानों के संचालन में देरी हुई। इनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। कोहरे के कारण 14 ट्रेन के आगमन में भी देरी हुई।Weather Today in Delhi: सात डिग्री के आसपास दर्ज किया गया तापमान
दिल्ली में मंगलवार को सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही और तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस रह गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से लगभग एक डिग्री सेल्सियस कम है। शहर में सफदरजंग, आनंद विहार और इंडिया गेट जैसे कई इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही।Weather Today in Delhi: सुबह पांच बजे सिर्फ 50 मीटर थी विजिबिलिटी
दिल्ली में बुधवार (27 दिसंबर, 2023) को शीतलहर के बीच कोहरे की जबरदस्त मार देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी के साथ एनसीआर में भी घने कोहरे की चादर देखने को मिली। दिल्ली-एनसीआर में सुबह साढ़े पांच बजे 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। सफदरजंग इलाके में यह 50 मीटर के आसपास थी, जबकि पालम क्षेत्र में 125 मीटर के आस-पास दर्ज की गई।Indian Railways IRCTC: इन रेलगाड़ियों पर पड़ा असर
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited