Weather: हिंडन नदी उफान पर, ग्रेटर नोएडा में कई गाड़ियां डूबीं, निचले इलाकों से हटाए गए तमाम लोग
दिल्ली में जहां यमुना एक बार फिर खतरे के निशान पर है, वहीं गुजरात में भारी बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। उधर, असम और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ आई है। केरल, ओडिशा में भी लगातार बारिश हो रही है। आईएमडी ने कहा, उत्तर-पश्चिम भारत में, 24-28 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में, 24-27 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में, 26-28 के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में, 25 और 26 को पश्चिम राजस्थान में और 26 और 27 को जम्मू-कश्मीर में हल्की/मध्यम व्यापक बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। जानिए क्या है आज का अपडेट।
हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से घरों को नुकसान, बह गए पुल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में मंगलवार को बादल फटने से क्षेत्र के कुछ मकानों एवं कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा और इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। दो पुल बह गए हैं और भुंतर-गड़सा सड़क कई स्थानों पर टूट गई है।कुल्लु के उपायुक्त ने बताया कि गड़सा और कुरला पंचायत में पांच घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 15 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।29 जुलाई तक पूरे भारत में भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि 26 जुलाई तक पश्चिमी तट पर और 25-27 जुलाई के दौरान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने 26 से 27 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि 25 से 27 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में, और 28 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी भारत में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है।हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया है
गाजियाबाद और नोएडा के लोगों की दिक्कतें बढ़ीं
हिंडन नदी उफान पर है जिसके बाद से दिल्ली से सटे इलाके जैसे गाजियाबाद और नोएडा के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं, वहीं ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक खाली जगह में खड़ी तमाम गाड़ियां डूब गई हैं जिसके बाद निचले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है और प्रशासन की टीम वहां मौजूद है।हिंडन नदी का जल स्तर पिछले 3 दिनों से बढ़ रहा है, DM नोएडा ने दी जानकारी
मध्य प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से कई गांव जलमग्न
मध्य प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के बाद दमोह के तेंदूखेड़ा ब्लाक के पोंडी तालाब का जलस्तर बढ़ने से आसपास के पोंडी, जेतगड़ और खांगला गांव जलगम्न हो गए। जलमगम्न होने की वजह से गांव में काफी नुकसान भी हुआ है।देहरादून समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, रायपुर थाना क्षेत्र में बरसाती नदी में एक 32 वर्षीय युवक के बहने की भी सूचना है इसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, नदियों का जलस्तर बढ़ने से उत्तराखंड के निचले इलाकों और उत्तर प्रदेश दिल्ली तक बाढ़ का खतरा बढ़ा।कर्नाटक : बारिश से प्रभावित जिलों का दौरा करने जाएंगे मुख्यमंत्री
कर्नाटक के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश से अस्त-व्यस्त हुए आम जीवन के मद्देनजर मु्ख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि वह और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों और जिला पंचायत सीईओ की एक बैठक बुलाई है ताकि राज्य में मौसम और फसलों की स्थिति का आकलन किया जा सके। सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य में कई जगहों पर बारिश हुई है। जून में कम बारिश हुई थी लेकिन जुलाई में सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश हुई। उन्होंने कहा कि वह आज (मंगलवार) हावेरी जिले में हालात का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि वह और उनके मंत्री दल बनाकर आने वाले दिनों में उन जिलों का दौरा करेंगे, जहां भारी बारिश हुई है और बाढ़ आई है। उन्होंने कहा, 'मैं उडुपी, मंगलुरु (दक्षिण कन्नड़), उत्तर कन्नड़ और अन्य जिलों में जाऊंगा। कृष्णा बायर गौड़ा (राजस्व मंत्री) कोडागु गए हैं, कृषि मंत्री (एन. चेलुवराय स्वामी) मेरे साथ हैं।'तेलंगाना के कई हिस्सों में बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित
तेलंगाना के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव हो गया और सड़क संपर्क अवरूद्ध हो गया। बारिश के कारण सैदाबाद और हैदराबाद के अन्य इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है।ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र के मालकपेट सर्कल में सरदार महल जोनल कार्यालय में सबसे अधिक 7.8 सेंटीमीटर बारिश हुई। वारंगल, निजामाबाद और अन्य जिलों में नदी, नाले, झरने आदि उफान पर थे। इससे सड़कों पर पानी बहने लगा और यातायात तथा सड़क संपर्क अवरूद्ध हो गया। आईएमडी के केंद्र ने आज 'तेलंगाना के जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी' में कहा कि करीमनगर, पेद्दापल्ली और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 25 जुलाई तड़के एक बजे से 26 जुलाई सुबह साढ़े आठ बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।यमुना के जलस्तर में गिरावट जारी, लेकिन अभी भी खतरे के निशान से ऊपर
दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली, लेकिन यह अभी भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 12 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज (ओआरबी) पर जलस्तर 205.4 मीटर था। ओल्ड रेलवे ब्रिज पर 13 जुलाई को 208.66 मीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद नदी का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास बना हुआ है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर रविवार को एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था। जलस्तर बढ़ने के कारण रेलवे ने रविवार रात ओआरबी पर रेलगाड़ियों का आवागमन रोक दिया था। अधिकारियों ने बताया कि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास के काम पर असर पड़ सकता है।तेलंगाना के निजामाबाद में बाढ़ जैसे हालात
तेलंगाना के निजामाबाद में बाढ़ जैसे हालात
https://twitter.com/ANI/status/1683772362989387777तेलंगाना के निजामाबाद में बाढ़ जैसे हालात
तेलंगाना के निजामाबाद में बाढ़ जैसे हालात, इलाके में हो रही है भारी बारिश।हिंडन में जलस्तर बढ़ने से कई कॉलोनियों में घुसा पानी
हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास बनी कई कॉलोनियों में पानी भर गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने यहां रह रहे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हैबतपुर, छीजासी, सोरखा, कुलेसरा पुस्ता के पास बनी कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं और लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद काफी लोग डूब क्षेत्र में ही रह रहे थे, जिन्हें वहां से निकालकर राहत शिविरों में भेजा गया है। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। हिंडन यमुना की सहायक नदी है और यह मुजफ्फरनगर जिला, मेरठ जिला, बागपत जिला, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा से गुजरते हुए दिल्ली से कुछ दूरी पर यमुना से मिल जाती है।दिल्ली में हल्की से मध्यम बरिश का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 फीसदी दर्ज की गई। सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को दिन में आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।कर्नाटक के तटीय जिलों, मलनाड क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
आईएमडी ने मंगलवार को कर्नाटक के सभी तटीय जिलों और मलनाड क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान जताया। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, चिक्कमगलुरु, कोडागु और शिवमोगा जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ इलाकों में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बाधित होगी और सड़कों, कमजोर ढांचों को क्षति पहुंचने तथा पेड़ों के उखड़ने की आशंका है। सूचना के अनुसार, राज्य में अब तक वर्षा जनित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के अधिकारी ने बेंगलुरु में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।कुल्लू और चंबा में बादल फटा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू और चंबा में बादल फटा है। बादल फटने के बाद नदी नाले पूरे उफान पर है। कुल्लू के बाद अब चंबा में बादल फटने की तस्वीरें सामने आई है। भारी बारिश के चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग तीसा बस स्टैंड के समीप सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, वही पगोला नाले पर भारी वर्षा के कारण संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट गया है कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।ओडिशा में भारी बारिश की आशंका
आईएमडी ने ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के बाद राज्य में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण राज्य के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है...। इस प्रणाली के 26 जुलाई के आसपास दबाव की स्थिति के रूप में केंद्रित होने का अनुमान है।बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार सुबह तक मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगड़ा, गजपति और गंजाम में भारी वर्षा (सात से 11 सेंटीमीटर) होने के आसार हैं, जबकि ओडिशा के दक्षिणी अंदरूनी इलाकों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आईएमडी ने ओडिशा में मंगलवार और बुधवार के लिए ऑरेंट अलर्ट (तैयार रहें) जारी किया है। विभाग ने बताया कि 25 जुलाई को गजपति, गंजाम, पुरी, मलकानगिरी, कोरापुट और रायगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) हो सकती है।महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 24 जुलाई से 27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसमें कहा गया है कि 26 और 27 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में और 26 जुलाई को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश
मंगलवार सुबह दिल्ली, नोएडा और अन्य एनसीआर क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पूरे दिन मध्यम बारिश जारी रहेगी।मुंबई में जमकर बारिश
पिछले दो दिनों में मुंबई में भारी मानसूनी बारिश हुई। सांताक्रूज में 101.5 मिमी बारिश हुई, साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई। मुंबई में आज भारी से बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 24 जुलाई से 27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसमें कहा गया है कि 26 और 27 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में और 26 जुलाई को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।गुजरात के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने मछुआरों को 26 जुलाई तक उत्तरी गुजरात तट के आसपास या उसके आसपास न जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस अवधि के दौरान तूफानी मौसम की स्थिति बने रहने की संभावना है।इन राज्यों में बारिश होगी
आईएमडी ने कहा, उत्तर-पश्चिम भारत में, 24-28 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में, 24-27 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में, 26-28 के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में, 25 और 26 को पश्चिम राजस्थान में और 26 और 27 को जम्मू-कश्मीर में हल्की/मध्यम व्यापक बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है।कई राज्यों में भारी बारिश
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ताजा बारिश से हिमाचल प्रदेश और देश के पहाड़ी इलाकों में और अधिक भूस्खलन होने की भी आशंका है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited