Weather Update: शिमला में जमकर बारिश, दिल्ली में गिरा पारा; जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम

IMD Weather Update: शिमला में सोमवार को जमकर बारिश हुई है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी खबर सामने आई है, जिससे तापमान में अचानक से गिरावट दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले एक सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में इस तरह का मौसम बना रहेगा।

दिल्ली से लेकर शिमला तक बारिश के बाद बदला मौसम (स्क्रीन ग्रैब)

IMD Weather Forecast: दिल्ली (Delhi Weather) से लेकर शिमला (Shimla Rain) तक मौसम(IMD weather) का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दिल्ली में रह-रहकर बारिश हो रही है, तो सोमवार को शिमला में भी भारी बारिश हुई, जिसके बाद तापमान (Temperature) में अचानक से बड़ी गिरावट आई है। आलम यह है कि अमूमन गर्म रहने वाले मई के महीने में लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग(Mausam Vibhag) ने हिमालच प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में भी तीन से चार दिनों तक बारिश और आंधी के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि मई का शुरुआती सप्ताह राहत भरा रहेगा।

जानें दिल्ली और आसपास के इलाकों का कहनादिल्ली-NCR में सोमवार को बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस, तो अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में अधिकतम पारा 35 डिग्री से अधिक नहीं होगा। वहीं, न्यूनतम पारा 19 डिग्री से 20 डिग्री तक बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पूरे सप्ताह बारिश के आसार हैं, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, सात मई के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिर से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। इस दौरान पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

End Of Feed