पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश बनी आफत, ऋषिकेश में पानी में बह गया ट्रक

Weather Update: उत्तराखंड समते कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश आसमानी आफत बनकर टूट पड़ी है। ऋषिकेश में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में भरा पानी भर गया है। यहां तक कि खड़ा ट्रक भी पानी में बह गया है।

Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। कई जिलों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पहाड़ों पर नदी और नालो में जबरदस्त उफान है। पहाड़ों पर आज भी भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी किया है। सभी DM को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते ऋषिकेश मैं भी बारिश का कहर जारी है। ऋषिकेश के ढाल वाला इलाके में एक सूखी नदी जो अक्सर सूखी पड़ी रहती थी अत्यधिक वर्षा होने की कारण वहां पर तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है अक्सर लोग वहां पर अपनी गाड़ियां खड़ी करते थे जहां पर एक ट्रक खड़ा हुआ था अचानक आई तेज बहाव ने उसको अपने साथ बहा ले गया।

नैनीताल जिले में हो रही तेज मूसलाधार बारिश के बाद हल्द्वानी में जगह-जगह बनी जल भराव की स्थिति बन रही है। बारीश का पानी करीब दर्जन भर से अधिक घरों में घुस गया। जिसके बाद पुलिस बल ने सुरक्षा की दृष्टि से घरों को करवाया खाली करवाकर 250 से अधिक लोगो को दूसरी जगह रेसक़्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पंहुचाया। काठगोदाम समेत आसपास के सभी नदी नाले उफान पर आने से स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। बीते 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अब तक नैनीताल जिले में दो लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें एक नैनीताल के मंगोली क्षेत्र में जबकि दूसरा व्यक्ति हल्द्वानी नदी में बह गया।

उधम सिंह नगर में मूसलाधार बारिश से आफत मची है। भारी बारिश से काशीपुर की ढेला नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। जो फॉरलेन का हिस्सा है लेकिन अब पुलिस आवाजाही के लिहाज से सुरक्षित नहीं बचा है। लिहाजा प्रशासन ने ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है हालांकि गनीमत रही कि जिस वक्त पुल का हिस्सा धंसा। तब कोई गाड़ी या शख्स पुल पर नहीं था। पुल क्षतिग्रस्त होने को लेकर इलाके के लोगों में गुस्सा है। लोग पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।

देशभर में बाढ़ और बारिश के बीच हालात बेहद खराब है। ऐसे में लद्दाख के बेहद भयानक इलाके से सेना ने 5 लोगों की जिंदगी कैसे बचाई। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच सैनिक बचाव अभियान चला रहे हैं। हेलीकॉप्टर से नीचे देखने भर से कोई भी डर सकता है। डरावनी चट्टानों के बीच से लोगों को बचाया जा रहा है। खतरे भरे पहाड़ों के फंसी जिंदगियां बचाने वायुसैनिक पहुंचते हैं तो लोगों का सेना के दमखम पर भरोसा और ज्यादा बढ़ जाता है।

बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से है। जहां मॉनसूनी मुसीबत ने इस बार अब तक 223 लोगों की जान ले ली है। भारी बारिश से कई रास्ते तबाह हो चुके हैं। हालांकि मिशन मोड से काम करते हुए सरकार ने कालका-शिमला नेशनल हाइवे को चालू कर दिया है। लैंडस्लाइड से ये हाइवे बंद था। भारी बारिश से हिमाचल में 800 से ज्यादा घर बर्बाद हो चुके हैं तो कम से कम 7500 घरों को नुकसान पहुंचा है। इस बीच भूकंप के झटकों ने लोगों का डर और बढ़ा दिया है क्योंकि भूकंप के झटकों को उन पहाड़ों के दरकने का खतरा और बढ़ गया है। जिनकी पकड़ भारी बारिश के काफी कमजोर हो गयी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited