आफत: यूपी-बिहार में हीटवेव से मौतें, केंद्र ने बुलाई बैठक, असम-राजस्थान में बाढ़ से तबाही

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश के कुछ हिस्सों में जारी लू की स्थिति से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

weather update
Heatwave and Flood: पिछले कुछ दिनों से मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। मानसून में देरी के बीच मौसम का अजब-गजब खेल जारी है। कहीं भारी बारिश और बाढ़ ने जिंदगी को मुश्किल बना दिया है, तो कहीं भयंकर गर्मी लोगों की जान ले रही है। राजस्थान, असम, सिक्किम और चेन्नई में जबरदस्त बारिश हो रही है। वहीं, यूपी और बिहार में पड़ी रही भीषण गर्मी और लू ने कई लोगों की जान ले ली है। लू की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है। क्या है पूरे देश का हाल आपको बता रहे हैं।

यूपी-बिहार में सैंकड़ों मौतें

यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। यूपी के बलिया में तीन दिन के अंदर 57 मौतें दर्ज की गई हैं। यूपी में गर्मी और लू के कारण कई जिलों में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। बलिया में लू के चलते पिछले 9 दिनों में 128 लोगों की जान जा चुकी है। देवरिया में भी पिछले करीब 53 लोगों की मौत हुई है। प्रतापगढ़ में मौत का आंकड़ा 18 तक पहुंच चुका है। वहीं, वाराणसी में भी अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। बलिया में हुई मौत की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम भेजी गई है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात भी की जा रही है।
यही हाल बिहार में है। पटना समेत कई जिलों में लू के कारण अब तक 44 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कुल मिलाकर प्रचंड गर्मी के कारण दोनों राज्यों में अबतक सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
End Of Feed