Weather Updates: फरवरी में ही गर्मी ने किया बेहाल, जानिए अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भविष्यवाणी की थी कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में दिन का तापमान कम से कम एक और सप्ताह तक बना रहेगा।

फरवरी आते-आते गर्मी परेशान करने लगी है।

जहां जनवरी में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था, वहीं फरवरी आते-आते गर्मी परेशान करने लगी है। फरवरी का महीना खत्म भी नहीं हुआ कि अभी से गर्मी अप्रैल महीने जैसा अहसास दिला रही है। मई-जून में किस तरह के हालात रहेंगे, इसका संकेत साफ-साफ मिलने लगा है। अगले कुछ दिनों में मौसम कैसा रहेगा, क्या गर्मी से मिलेगी राहत, आपको बता रहे हैं सभी अपडेट।

संबंधित खबरें

अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम

संबंधित खबरें

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किए जाने का अनुमान है। देश के कई हिस्सों में पहले से ही अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है जो आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह में दर्ज किया जाता है। इसने इस साल तीव्र गर्मी और लू को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed