Weather Update: मई के पहले दिन सुहाना हुआ मौसम, दिल्ली-यूपी और पंजाब समेत इन राज्यों में होगी बारिश

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, चार मई तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के आसपास के इलाकों में बारिश होगी। यहां हीटवेव से फिलहाल राहत जारी रहेगी।

दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम सुहाना

IMD Weather Forecast: राजधानी दिल्ली और NCR (Delhi-NCR) के कई इलाकों में रविवार को बारिश (Rain Fall) के बाद मौसम (Weather) सुहाना हो गया है। सोमवार सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे, जिस कारण तापमान (Temperature) में भी गिरावट आई है और फिलहाल गर्मी से राहत जारी है। इस बीच मौसम विभाग(Mausam Vibhag) की ओर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया गया है।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग (IMD Weather) के मुताबिक, चार मई तक मौसम (Mausam) ऐसा ही बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं कई राज्यों में बारिश के साथ तेज आंधी(Thunderstorm) का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों(IMD Weather) का कहना है कि दो दिनों से जारी बारिश की गतिविधियों के कारण पूरे उत्तर भारत में गर्मी से राहत है।

संबंधित खबरें

दिल्ली और यूपी में होगी बारिशमौसम विभाग(Weather News) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यहां बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बारिश के चलते दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed