IMD Weather Update: अगस्त और सितंबर में होगी झमाझम बारिश या छाए रहेंगे बादल? पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

IMD Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगस्त और सितंबर में होने वाली बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बकौल मौसम विभाग, ​देश में एक जून से अब तक 453.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 445.8 मिमी होती है। वहीं, जुलाई में सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश हुई।

बारिश का पूर्वानुमान

मुख्य बातें
  • देश में जून से अबतक 453.8 मिमी बारिश हुई।
  • जुलाई में सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश हुई।
  • मध्य क्षेत्र में हुई 33 प्रतिशत अधिक वर्षा।

IMD Weather Update: भारत में अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि अगस्त के अंत तक ला-नीना (La Nina) की अनुकूल स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को मौसम का पूर्वानुमान जारी किया।

IMD का पूर्वानुमान

बता दें कि भारत में कृषि के लिए मानसून बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुल खेती योग्य भूमि का 52 प्रतिशत हिस्सा बारिश पर निर्भर है। आईएमडी ने बताया कि भारत में अगस्त और सितंबर के दौरान 422.8 मिमी की दीर्घावधि औसत का 106 प्रतिशत वर्षा होगी।

जून में कितनी हुई बारिश?

देश में एक जून से अब तक 453.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 445.8 मिमी होती है। यह सामान्य बारिश से दो प्रतिशत अधिक है क्योंकि जून में सूखा रहने के बाद जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई।

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed