Weather Update: मतवाला हुआ मौसम, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बारिश, जानें आपके शहर के कितना करीब आया मानसून

IMD Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान है, जिस कारण बीच-बीच में हल्की बारिश भी हो सकती है। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

दिल्ली में बारिश

IMD Weather Forecast: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। एक दिन पहले दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में जमकर हुई बारिश के बाद तापमान कुछ नीचे आया। हालांकि, रात के समय उमस ने लोगों को परेशान किया। हालांकि, मंगलवार सुबह-सुबह करीब साढ़े पांच बजे फिर से बारिश शुरू हुई, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान है, जिस कारण बीच-बीच में हल्की बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। जबकि, 19 जून को तापमान 34.5 डिग्री रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

पूर्वी यूपी को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत

प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे पूर्वी यूपी और बिहार के लिए भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों के साथ्ज्ञ ही साथ ओडिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। ऐसे में जल्द ही इन इलाकों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि, पश्चिमी यूपी में आज आंधी-बिजली के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed