Weather: मानसून की दस्तक से आई 20 आफत, आसमानी कहर से देवभूमि से लेकर जन्नत तक सैलाब ही सैलाब
Weather Update: मानसून (Monsoon) की दस्तक के साथ देवभूमि उत्तराखंड, हिमाचल में आसमानी आफत टूट पड़ी, पहाड़ों पर आई जलप्रलय से मैदानी इलाके भी बच नहीं पाए हैं।
Weather Update: मानसून की दस्तक के साथ जब भी पहाड़ों पर बादल मंडराने लगते हैं। तो ऊंचाई पर बसे शहरों की सांसें थम जाती हैं क्योंकि कब आसमान से आफत बरसने लगे। इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। एक बार फिर मानसून (Monsoon) आया और पहाड़ों पर मुसीबत टूट पड़ी, देवभूमि से लेकर जन्नत तक सैलाब ही सैलाब है और अब पहाड़ों पर आई जलप्रलय से मैदानी इलाके भी बच नहीं पाए हैं। आज हम आपको दिखाएंगे मानसून की दस्तक से आई 20 आफत। पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से बेहिसाब पानी झरने की तरह नीचे बह रहा है और एक अरसे से सूखी पड़ी नदियां उफान पर हैं। तेज बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड की खबरें हैं और नदी में लहरों के साथ तेज रफ्तार से आ रहे पत्थर और मिट्टी बड़ी तबाही मचा रहे हैं। सिर्फ नदी ही नहीं उसके आस-पास के इलाके भी काली मिट्टी कीचड़ और पत्थरों से पूरी तरह अट गए हैं।
भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे फिलहाल बंद है। 4 मील और 7 मील के पास मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन आशंका है कि इसे बहाल होने में अभी काफी समय लग सकता है। वहीं मंडी की पराशर झील घूमने आए 100 से ज्यादा स्टूडेंट बागी में सड़क टूटने की वजह से, रात से फंसे हुए हैं। इन्हें रात को होम स्टे में ठहराया गया है और सड़क बहाल करने का काम जोरों पर है। इन्हें रात को होम स्टे में ठहराया गया है। सड़क बहाल करने का कार्य जारी है।
जिस पुल पर कल तक सरपट गाड़ियां दौड़ रही थीं वहां अब 'मटमैली कयामत' का कब्जा है। पुल के ऊपर से मटमैला पानी तेज रफ्तार के साथ बह रहा है। और किसी भी वक्त ये तस्वीरें खतरनाक तबाही में बदल सकती हैं क्योंकि पहाड़ों पर मानसून नाम की मुसीबत जो टूट पड़ी है। भारी बारिश की वजह से पहाड़ दरकने लगे हैं और तेज रफ्तार के साथ बड़े-बड़े पत्थर भी बारिश के साथ बहकर नीचे गिर रहे हैं जिसके बाद की तस्वीरें आपकी टीवी स्क्रीन पर हैं।
बताया जा रहा है कि कुल्लु में बादल फटने की वजह से ये तबाही की तस्वीरें सामने आईं। हालात ये हैं कि मनाली हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। पहाड़ों से बारिश के साथ मलबा सड़कों के ऊपर बह रहा है जिसकी वजह से कुल्लू मनाली हाईवे पर सैकड़ों गाड़ियां फंस गई और कई घंटों तक जाम लग रहा। शिमला में बादल फटने की वजह से भारी तबाही मची है। यहां के रामपुर इलाके में बादल फटने की वजह से आम लोगों का जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
वहीं अचानक बाढ़ के साथ आए सैलाब ने ने सब काफी तबाह मचाई है। गोशाला और आरा मशीन शेड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा भी कई बिजली लाइन्स को भी नुकसान पहुंचा है। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर बादल फटने की वजह से सैलाब आ गया है। और इस सैलाब की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाइवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ धाम से 4 किलोमीटर पहले कंचन गंगा में भी हाइवे को बंद किया गया। बारिश के चलते पहाड़ों से बहने वाले बरसाती नाले उफान की वजह से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बादल फटने के कारण फ्लैश फ्लड आ गई है और ये फ्लड अपने साथ भारी मलबा और बोल्डर लेकर आया। जिससे सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भी भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की तस्वीरें सामने आई हैं। जहां सुरंग का एक हिस्सा लैंडस्लाइड के मलबे की वजह से पूरा बंद हो गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे मलबे की वजह से सुरंग का एक सिरा लगभग पूरा बंद हो गया है। और अब इसकी वजह से नेशनल हाइवे 44 पर सुरंग के दोनों तरफ भारी जाम लग गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से राहत कार्य में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान के राजसमंद से भी बेहद हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां के कुंभलगढ़ में भारी बारिश की वजह से सूरजकुंड का नाला पूरे उफान है। नाले पर उफान पर होने की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक फंस गए हैं। बाढ़ में फंसे पर्यटकों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला जा सका और इसके लिए कई घंटों का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वहीं अब प्रशासन ने पार्किंग एरिया से श्रद्धालुओं के आगे जाने पर रोक लगा दी है।
सिर्फ हिन्दुस्तान में ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। अब तक पाकिस्तान में बाढ़ बारिश और बिजली गिरन से 12 से ज्यादा लोग मर चुके हैं। लाहौर शहर में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है शहर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है और सड़कें समदंर में तब्दील हो चुकी हैं अगर जल्द ही बारिश बंद नहीं हुई तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited