Cold Wave, Fog IMD Weather Alert: दिल्ली में 17 जनवरी को कोहरे, शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, पंजाब, हरियाणा में रेड अलर्ट

Cold Wave, Fog IMD Weather Alert: : भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में बुधवार को बहुत घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है।

cold wave update

दिल्ली में बहुत घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Cold Wave, Fog IMD Weather Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार और गुरुवार के लिए दिल्ली में बहुत घने कोहरे (Fog in Delhi) और शीत लहर (Cold Wave) की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।इसने पंजाब और हरियाणा में बुधवार को बहुत घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति के लिए रेड अलर्ट और गुरुवार को दोनों राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Check Aaj Ka Mausam kaisa Rahega Live Updates Here

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में कोहरे के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी एक सलाह में कहा गया है कि यह कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों को प्रभावित कर सकता है।

इसमें यह भी कहा गया है कि कोहरे के कारण यात्रा का समय कम होने के साथ-साथ वाहन चलाने में कठिनाई होगी। आईएमडी ने सलाह में कहा, "जब तक एहतियाती कदम नहीं उठाए जाते, इससे कुछ सड़क यातायात टकराव हो सकते हैं।"

घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर लगाम

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग चुकी है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है।एक तरफ पारा गिरने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ फॉग और फिर प्रदूषण ने लोगो की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह से ही पूरे एनसीआर में कोहरे की एक चादर ने वातावरण को ढक रखा है।

एक्सीडेंट होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है

घर से अपने गंतव्य को निकलने वाले वाहन चालक इसकी वजह से काफी परेशान हो रहे हैं। घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद ही कम होने के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है।प्रदूषण के मामले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक्यूआई खतरे के निशान के पार पहुंच गया है। कोहरे और धुंध के चलते प्रदूषण भी लोगों के स्वास्थ्य पर काफी ज्यादा असर डालता हुआ दिखाई दे रहा है।

गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 350 से ऊपर

गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 350 से ऊपर है। इन जिलों में कई जगह ऐसे हैं जहां पर एक्यूआई 400 के पास भी पहुंच गया है। अस्पतालों में कुछ ऐसे भी मरीज आ रहे हैं जिन्हें सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और वह इस बढ़ते ठंड और प्रदूषण की वजह से हो रहा है।

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी, कोहरा छाया रहा

राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार को शीतलहर का दौर जारी रहा और कई स्थानों पर घना कोहरा भी देखा गया।मौसम केंद्र के अनुसार, बीते चौबीस घंटे की अवधि के दौरान फतेहपुर और करौली में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री और संगरिया में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इसके अनुसार राज्य में इस दौरान मौसम शुष्क रहा और कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कई जगह शीतलहर जारी रही, जबकि श्रीगंगानगर में 'अति शीत दिवस' दर्ज किया गया। इसके अलावा, श्रीगंगानगर में यह 4.3 डिग्री, अलवर में 4.5 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.1 डिग्री तथा चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited