दिल्ली में मौसम ने फिर ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश, राजस्थान में भी बरसे बादल
मंगलवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कुछ और राज्यों में भी बारिश के आसार हैं।
Rain lashes several parts of Delhi-NCR
Rain in Delhi: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। दिल्ली में सुबह से तेज धूप देखने को मिली। हालांकि, शाम होते-होते मौसम ने यू-टर्न लिया। शाम सात बजे दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया था।
राजस्थान में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी
मंगलवार को राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आंधी और बारिश के चलते तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में मंगलवार को भी बादल गरजने, तेज अंधड़ आने व भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज आंधी बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में सर्वाधिक बारिश 8 सेंटीमीटर दर्ज की गई है। जैसलमेर तहसील में 4 सेंटीमीटर, रामगढ़ में 2 सेंटीमीटर, पाली के रोहट में 2 सेंटीमीटर, पाली में 2 सेंटीमीटर, मारवाड़ जंक्शन में 2 सेंटीमीटर, बाड़मेर के शिव में 2 सेंटीमीटर, जोधपुर के शेरगढ़ में 2 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर एक सेंटीमीटर और उससे कम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को एक बार फिर जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज मेघ गर्जन, तेज अंधड़ व तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भी बादल गरजने और, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हरियाणा में भी बारिश के आसार
मौमस विभाग ने कहा कि हरियाणा के हिसार, हांसी, सिवानी, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल और आसपास के क्षेत्रों में 30-60 किमी/घंटा की गति से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली आंधी/धूल भरी आंधी आएगी।
मई में सिर्फ 9 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा
वहींं, मई में दिल्ली में केवल नौ दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इनमें से दो दिन कुछ हिस्सों में लू जैसी स्थिति बनी। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला ने मई में अब तक 86.7 मिमी बारिश दर्ज की है। मई महीने में राष्ट्रीय राजधानी में औसतन 19.7 मिमी बारिश होती है। श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने इस साल मॉनसून पूर्व सीजन में कोई लू दर्ज नहीं की है। 2014 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है।
मानसून पूर्व सीजन में 13 बार लू दर्ज
मौसम केंद्र ने पिछले साल मानसून पूर्व सीजन में 13 बार लू दर्ज की थी। इनमें से नौ बार अप्रैल जबकि चार बार मई में लू दर्ज की गई थी। आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस के पार जाने या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर चलने वाली गर्म हवाओं को लू घोषित किया जाता है।
आईएमडी के अनुसार, एक जून से ताजा पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। पांच जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है। इस महीने की शुरुआत में मौसम कार्यालय ने अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने और उत्तर पश्चिम भारत में कुछ दिन के लिए लू चलने का अनुमान जताया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited