दिल्ली में मौसम ने फिर ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश, राजस्थान में भी बरसे बादल

मंगलवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कुछ और राज्यों में भी बारिश के आसार हैं।

Rain lashes several parts of Delhi-NCR

Rain in Delhi: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। दिल्ली में सुबह से तेज धूप देखने को मिली। हालांकि, शाम होते-होते मौसम ने यू-टर्न लिया। शाम सात बजे दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया था।

राजस्थान में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी

मंगलवार को राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आंधी और बारिश के चलते तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में मंगलवार को भी बादल गरजने, तेज अंधड़ आने व भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज आंधी बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में सर्वाधिक बारिश 8 सेंटीमीटर दर्ज की गई है। जैसलमेर तहसील में 4 सेंटीमीटर, रामगढ़ में 2 सेंटीमीटर, पाली के रोहट में 2 सेंटीमीटर, पाली में 2 सेंटीमीटर, मारवाड़ जंक्शन में 2 सेंटीमीटर, बाड़मेर के शिव में 2 सेंटीमीटर, जोधपुर के शेरगढ़ में 2 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर एक सेंटीमीटर और उससे कम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को एक बार फिर जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज मेघ गर्जन, तेज अंधड़ व तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भी बादल गरजने और, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed