Weather Update: दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, अगले 5 दिन उत्तर भारत के लोग रहें सावधान

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश (तस्वीर-PTI)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार तड़के जमकर बारिश हुई। जिससे इस बात की पुष्टि हो गई कि दक्षिण-पश्चिम मानसून राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में एक्टिव है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को अपने दैनिक मौसम में कहा कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने एक बयान में कहा कि अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश होगी। एक्टिव मानसून का असर अन्य राज्यों में भी देखा जाएगा। एजेंसी ने उत्तर के लोगों से भारी वर्षा के प्रति आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया।

इन राज्यों में 8 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने कहा कि जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 8 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है। तीव्र बारिश के लिए तैयार रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।

End Of Feed