Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD ने 21 राज्यों के लिए सुनाई गुड न्यूज; जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज सुबह छह बजे से मौसम काफी राहत भरा हो गया। यहां तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज देश के 21 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली में बारिश

IMD Weather Forecast: दिल्ली-NCR (Delhi Weather) वालों के लिए आज की सुबह खुशनुमा रही। सुबह छह बजे से ही तेज हवाओं के साथ यहां बारिश (Rain) शुरू हो गई, जिससे यहां के लोगों को गर्मी (Heat wave) से राहत मिली। वहीं, राजस्थान के टोंक-भीलवाड़ा में ओले गिरने की खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने भी आज गरज के साथ बारिश (Rain Fall) की संभावना जताई थी। IMD की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार, आज दिल्ली-NCR समेत देश के 21 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग (Mausam Vibhag) का कहना है कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 37 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। जबकि, शनिवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली- एनसीआर, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी भी चलेगी। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।

इन राज्यों बारिश की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान बारिश भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवाओं की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है। इसके अलावा ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, छत्तीसगढ़, अंडमान, केरल में थी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, तेलंगाना व कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।

End Of Feed