केरल में मूसलाधार से बारिश से जनजीवन ठप, राजस्थान में टूटा 123 साल का रिकॉर्ड, जानिए देशभर का हाल

केरल में चार जुलाई की रात से हो रही तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिसके चलते जनजीवन ठप हो गया है। जानिए बाकी राज्यों का हाल।

Rain in Delhi

Rain in Delhi

Rain Update: पूरे देश में मानसून पहुंच गया है और बारिश का दौर जारी है। आज दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। कल रात से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे और सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। मानसून के आगमना के साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, राजस्थान जैसे कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश जैसे कुछ ही राज्य ऐसे हैं जहां अभी कम बारिश हो रही है। पूरे देश के मौसम का हाल आपको बता रहे हैं।

केरल में मूसलाधार बारिश

केरल में चार जुलाई की रात से हो रही तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिसके चलते जनजीवन ठप हो गया है। इसके अलावा नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ गया है, पेड़ों के उखड़ने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और तटीय क्षेत्रों में कई लोग विस्थापित हुए हैं। बुधवार को तेज बारिश जारी रहने के कारण, आईएमडी ने इडुक्की जिले के लिए रेड अलर्ट और कोल्लम और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर राज्य के शेष जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिन में बारिश की तीव्रता कम होने का अनुमान है। इसके बावजूद आईएमडी ने गुरुवार के लिए राज्य के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। दिन में तेज बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए, जिससे कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, बिजली की तारें टूट गईं और घंटों तक यातायात बाधित रहा। पथनमथिट्टा जिले में 130 साल से अधिक पुराना सीएसआई गिरजाघर भारी बारिश में नष्ट हो गया और त्रिशूर जिले के कुछ इलाकों में अचानक आई आंधी से बड़े पेड़ गिर गये और बिजली की तारें टूट गईं।

कन्नूर में भारी बारिश

जिला प्रशासन ने कहा कि कन्नूर में भारी बारिश के कारण केंद्रीय कारागार के पीछे की दीवार का 20 मीटर का हिस्सा ढह गया। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर जेल और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कन्नूर जिला प्रशासन ने कहा कि जिले में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये और कई परिवार विस्थापित हो गये। प्रशासन ने कहा कि दो लोग घायल हो गए। भारी बारिश और उसके परिणामस्वरूप आई बाढ़ के कारण अस्थायी रूप से अपने घरों से विस्थापित हुए व्यक्तियों और परिवारों के पुनर्वास के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में राहत शिविर स्थापित किये गये हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक पर कहा कि फिलहाल पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में कुल 47 शिविर हैं और 879 लोगों को वहां स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि भारी बारिश जारी है, इसलिए अचानक बाढ़, भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है और इसलिए लोगों और सरकारी एजेंसियों को सतर्क रहना चाहिए। राज्य के कई हिस्सों में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जिससे विभिन्न बांधों में जल स्तर बढ़ गया है। मंगलवार को राज्य में भारी बारिश के कारण जिला अधिकारियों समेत राजस्व अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की गयी।

राजस्थान में 123 साल का टूटा रिकॉर्ड

राजस्थान में जून में 123 सालों में सबसे अधिक बारिश हुई है।. इस साल जून में राज्य में कुल 156.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो औसत से 185 प्रतिशत अधिक है। जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में जून 2023 के दौरान कुल 156.9 मिमी (औसत से 185 प्रतिशत अधिक) बारिश दर्ज की गई जो इस माह में 1901 से आज तक दर्ज सर्वाधिक वर्षा का रिकार्ड है। इससे पहले 1996 में जून माह में सर्वाधिक बारिश 122.8 मिमी दर्ज हुई थी।

उन्होंने बताया कि जून के दौरान पूर्व राजस्थान में इसके औसत से अधिक 118 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी राजस्थान में इसके औसत से 287 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। शर्मा ने बताया कि अरब सागर से उठे अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर के कारण 16-20 जून के दौरान राज्य के दक्षिणी भागों (जालौर, पाली, बाडमेर, राजसमंद सिरोही व अजमेर जिलों) में भारी से अति भारी बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान जालौर जिले में 400.5 मिमी बारिश दर्ज हुई जो की पूरे मानसून सत्र के एलपीए का 95.6 प्रतिशत थी।

जिलावार जून के दौरान झालावाड को छोडकर सभी जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इस साल राज्य में मानसून का प्रवेश औसत समय पर 25 जून को हुआ और तेजी से आगे बढते हुए राज्य के पश्चिमी भागों में दो जुलाई (औसत समय से छह दिन पहले) तक फैल गया।

6 जुलाई से दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में भारी बारिश: आईएमडी

आईएमडी ने गुजरात में बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है। आईएमडी अधिकारी ने कहा कि दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में 6 जुलाई से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 6 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है और दक्षिण गुजरात और तटीय सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी अहमदाबाद मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि 7-8 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

मुंबई में हल्की बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मुंबई के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिसके बाद आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें महानगर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई। मंगलवार रात से मुंबई के अधिकतर हिस्सों में बारिश की तीव्रता कम हो गई और बुधवार सुबह शहर और उपनगरों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

इन राज्यों में होगी बारिश

अगले पांच दिनों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी इस सप्ताह भारी बारिश जारी रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited