Weather Update: दिल्ली में बारिश से राहत, गुरुग्राम में तबाही, सड़कें बनीं तालाब, देखें वीडियो
Weather Update: देश भर में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है तो दूसरी कई इलाकों बारिश ने तबाही मचा दी दी है। दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हुई जबकि हरियाणा के गुरुग्राम में इतनी बारिश हुई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई।
गुरुग्राम में भारी बारिश
Weather Update: देशभर में मौसम आंखमिचौनी की खेल खेल रहा है। कहीं चिलचिलाती धूप है कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हुई लेकिन हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को भारी बारिश हुई। जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी जलभराव हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक शहर के नरसिंहपुर चौक में चौपहिया और दोपहिया वाहनों के पहिए पूरी तरह से पानी में डूब गए। गुरुग्राम में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय ने बताया कि सड़कों पर गाड़ियां डूब रही हैं। बारिश से हालात इतने बिगड़ गए हैं, पता नहीं नगर निगम क्या कर रही है?
देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। एनसीआर के कई शहरों में बारिश हुई। झज्जर, फरुखनगर (हरियाणा) मुजफ्फरनगर, खतौली, सकोटी टांडा, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़ (यूपी) कोटपूतली, विराटनगर के आसपास के इलाकों समेत एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी की भविष्यवाणी की और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने कहा था कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
इससे पहले सोमवार को, राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हुई जबकि आईएमडी ने ज्यादातर आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी ने सोमवार को दिल्ली में बहुत हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना के साथ ज्यादातर बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited