Weather update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, अचानक हुई बूंदाबांदी, जानें बाकी राज्यों का हाल
आईएमडी ने एक आधिकारिक बयान में 23 से 25 मार्च तक उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, ओलावृष्टि और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है।

मौसम ने अचानक ली करवट (file photo)
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। सुबह खिली धूप के बाद अचानक बादल घुमड़ आए और बारिश की बूंदें गिरने लगी। इसके चलते तापमान में भी गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है।
उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, ओलावृष्टि की संभावना
आईएमडी ने एक आधिकारिक बयान में 23 से 25 मार्च तक उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, ओलावृष्टि और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को गरज और हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही कहा कि अगले छह से सात दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और राजधानी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है।
उत्तर भारत में मौसम की स्थिति लगातार बदल रही है जिससे अचानक ओलावृष्टि, हिमपात और बिना रुके बारिश हो रही है। बुधवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, कधराला और गोंडला में 3 सेमी और 1 सेमी हिमपात हुआ। मौसम कार्यालय ने 24 मार्च को हिमाचल के छह जिलों में एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इनमें ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन शामिल हैं और राज्य के शेष छह जिलों में एक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम कार्यालय ने भी 28 मार्च तक इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
बद्रीनाथ, केदारनाथ, औली, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची पहाड़ियों में भी बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। आईएमडी के अनुसार, 24 मार्च को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी मौसम की स्थिति प्रभावित होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

मुंबई एयरपोर्ट पर धरे गए ISIS के 2 स्लीपर, इंडोनेशिया से पहुंचे थे भारत

आतंक पर फिर घिरेगा PAK, 7 सर्वदलीय शिष्टमंडल की अगुवाई करेंगे ये नेता, सरकार की लिस्ट में थरूर लेकिन कांग्रेस की सूची में नहीं

'अज्ञानता, पूर्वाग्रह से भरे हैं पश्चिमी देश, भारत को 'नए तरीके' से देखने में फिर कर रहे चूक', रक्षा विशेषज्ञ कूपर का बड़ा बयान

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बारामूला का किया दौरा, ऑपरेशन सिंदूर में BSF की भूमिका की सराहना की

Weather Updates: IMD ने अगले 5 दिनों तक भारत के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का लगाया अनुमान, जानें दिल्ली समेत देश के मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited