Weather Updates: बारिश और आंधी को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, चारधाम के यात्रियों को रिस्क न लेने की सलाह

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम हमेशा अपना रूप बदल रहा है। कभी धूप, कभी बारिश और कभी आंधी देखने को मिल रहा है। इसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने जारी की आंधी और बारिश को लेकर भविष्यवाणी

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी चिलचिलाती धूप तो कभी बारिश होने लगती है। यही हाल उत्तराखंड में भी है। बुधवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर एक एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है। सुबह धूप खिलती है तो दोपहर होते-होते बारिश होने लगती है। मौसम खराब होने के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। मौसम विभाग ने 26 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी सच साबित हो रही है। ओलावृष्टि के साथ ही बारिश हो रही है। इस बारिश का असर चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है।

Weather Forecast: चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है असर

मौसम खराब होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित रोका जा रहा है। मौसम साफ होने पर ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है। साथ ही इस बार प्रशासन भी यात्रियों के साथ कोई रिश्क नहीं लेना चाहता है। प्रशासन की ओर से लगातार मौसम सही होने पर यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। वहीं केदारनाथ यात्रा में अब तक 4 लाख 75 हजार तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन कर लिए हैं। मौसम खराब होने के बावजूद इन दिनों हर दिन 22 से 24 हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

Weather Forecast: रुद्रप्रयाग में बारिश का हाई अलर्ट

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक बारिश को लेकर हाई अलर्ट है। ऐसे में यात्री मौसम को देखते ही यात्रा करें। जो गाइड लाइन यात्रियों को दी जा रही है, उसका पालन करें। साथ ही अपने को ठंड से बचाने वाली आवश्यक सामग्री साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यात्रा पड़ावों में एहतियात बरतने को कहा गया है। एसडीआरएफ, पुलिस, यात्रा मैनेजमेंट, डीडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ के जवान यात्रियों की हरसंभव मदद कर रहे हैं।
End Of Feed