Monsoon: राहत के साथ आफत भी लाया मानसून, देश के इन राज्यों में जमकर मचाई तबाही
मानसून ने राहत के सात आफत भी बरसाई है। खासतौर पर उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश ने जनजीवन पर बुरी तरह असर डाला है। जानिए मौसम अपडेट-
Monsoon and rain
Rain and
दुर्लभ संयोग: मुंबई में 2 सप्ताह की देरी, दिल्ली में 2 दिन पहले...एक ही दिन पहुंचा मॉनसून
दिल्ली-एनसीआर और मुंबई
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को जमकर बारिश हुई। सोमवार को बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में एक जुलाई तक लगातार बारिश होने की उम्मीद है। बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसा ही हाल मुंबई में भी नजर आया जहां दो सप्ताह की देरी से पहुंचे मानसून के बादल इस कदर बरसे कि सड़कों पर जलभराव हो गया और लोगों को भारी मुसीबत से जूझना पड़ा।
उत्तराखंड
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा पर रोक लग गई है। रविवार को रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने यह जानकारी दी है। उत्तराखंड में मानसून पहुंच गया है और प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। देहरादून सहित हरिद्वार रुड़की और ऋषिकेश में रविवार को जमकर बारिश हुई। देहरादून समेत सात जिलों में 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़,बागेश्वर,देहरादून और टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं हुई। मौसम विभाग की ओर से द्वारा कई जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कांगड़ा, मंडी और सोलन जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। आईएमडी ने यहां के लिए मौसम कार्यालय ने एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है। मंडी जिले में भारी बारिश के कारण मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर भूस्खलन हुआ है जिसके कारण कई पर्यटक फंस गए हैं, हाईवे पर लंबा जाम लगा है। वहीं, रविवार को कूल्लू में भारी बारिश के कारण महौल खड्ड में अचानक पानी उफान पर आ गया जिसमें कई वाहन बह गए। हिमाचल के मंडी में बादल फटने की घटना भी सामने आई है।
महाराष्ट्र: भारी बारिश से ठाणे में कुआं धंसा
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश से सोमवार को सुबह एक कुआं और उसके आसपास की जगह धंस गई। नगर निगम ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख यासिन तडवी ने कहा कि मुंबई इलाके के जीवन बाग में हुई इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब कुआं धंसा तो वहां पास में खड़ा एक दोपहिया वाहन भी उसमें गिर गया। ठाणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई।
अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजकर करीब 50 मिनट पर कुआं और उसके आसपास की जगह धंस गई जिसके बाद पास में खड़ा स्कूटर भी कुएं में गिर गया। उन्होंने कहा कि अभी तक वाहन को नहीं निकाला गया है। अधिकारी ने बताया कि ठाणे शहर में सोमवार को सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक पिछले 24 घंटे में 85.49 मिलीमीटर बारिश हुई। देर रात दो बजकर 30 मिनट से तीन बजकर 30 मिनट यानि एक घंटे में 38.87 मिलीमीटर बारिश हुई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी माह से शहर में अबतक 225.25 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 179.49 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी (IMD) के मुताबिक, मुंबई, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी मानसून आगे बढ़ चुका है। आईएमडी ने आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, विदर्भ, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में मानसून के और आगे बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल माहे, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में भी बिजली गिरने व तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited