Monsoon: राहत के साथ आफत भी लाया मानसून, देश के इन राज्यों में जमकर मचाई तबाही

मानसून ने राहत के सात आफत भी बरसाई है। खासतौर पर उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश ने जनजीवन पर बुरी तरह असर डाला है। जानिए मौसम अपडेट-

Monsoon and rain

Rain and Weather Updates: उत्तर भारत में मानसून के आगमन के साथ ही मुसीबत का दौर भी शुरू हो गया है। बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो दिलाई लेकिन अपने साथ आफत भी लेकर आई है। कई राज्यों और शहरों में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कहीं, सड़कें जलमग्न हो गई हैं तो कहीं सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। खासतौर पर उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश ने जनजीवन पर बुरी तरह असर डाला है। हिमाचल में बारिश ने खासी तबाही मचाई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दिल्ली-एनसीआर और मुंबई

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को जमकर बारिश हुई। सोमवार को बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में एक जुलाई तक लगातार बारिश होने की उम्मीद है। बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसा ही हाल मुंबई में भी नजर आया जहां दो सप्ताह की देरी से पहुंचे मानसून के बादल इस कदर बरसे कि सड़कों पर जलभराव हो गया और लोगों को भारी मुसीबत से जूझना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed