Weather Updates: गुजरात, एमपी समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों का मौसम सुहाना हो चुका है। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी बीच आईएमडी ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जानिए, आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

फाइल फोटो।

Weather Updates: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच आईएमडी ने उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत तमाम राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार ओडिशा के अंदरूनी हिस्से और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण कई भारतीय राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

गुजरात के कई शहरों में अलर्ट

गुजरात मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य में आगामी 7 दिनों तक बारिश का जोर रहेगा। आज सूरत नवसारी वलसाड दमन और राजकोट जामनगर पोरबंदर भावनगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा बड़ोदरा छोटा उदयपुर नर्मदा तापी अमरेली बोता दीप में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मोरबी और कच्छ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

23 जुलाई को गुजरात के नवसारी, वलसाड, दादर नगर हवेली, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारिका, सोमनाथ में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 जुलाई को अहमदाबाद, आनंद, पंचमहाल, दाहोद, बड़ोदरा और छोटा उदयपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मछुआरों को 5 दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है। वहीं राज्य में सीजन की अब तक सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान है।

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed