Weather Updates: गुजरात, एमपी समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों का मौसम सुहाना हो चुका है। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी बीच आईएमडी ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जानिए, आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
फाइल फोटो।
Weather Updates: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच आईएमडी ने उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत तमाम राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार ओडिशा के अंदरूनी हिस्से और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण कई भारतीय राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
गुजरात के कई शहरों में अलर्ट
गुजरात मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य में आगामी 7 दिनों तक बारिश का जोर रहेगा। आज सूरत नवसारी वलसाड दमन और राजकोट जामनगर पोरबंदर भावनगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा बड़ोदरा छोटा उदयपुर नर्मदा तापी अमरेली बोता दीप में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मोरबी और कच्छ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
23 जुलाई को गुजरात के नवसारी, वलसाड, दादर नगर हवेली, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारिका, सोमनाथ में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 जुलाई को अहमदाबाद, आनंद, पंचमहाल, दाहोद, बड़ोदरा और छोटा उदयपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मछुआरों को 5 दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है। वहीं राज्य में सीजन की अब तक सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः Weather Updates: Delhi-NCR में बारिश रहेगी जारी या फिर से बढ़ेगी उमस, सुहाने मौसम के बीच IMD का बड़ा अपडेट
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं, उत्तराखंड में 22 जुलाई को कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में देर रात से कई स्थानों पर जमकर बारिश हो रही है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई जिला अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से हालातों का जायजा लिया।
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कई स्थानों पर हो रही बारिश औसतन 35 प्रतिशत अधिक है, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है लेकिन अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है।
वहीं, उन्होंने चार धाम मार्गों को लेकर कहा है कि जो सड़के बंद हो रही हैं उनको एक से दो घंटे के भीतर खोलकर सुचारू किया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
हिमाचल में बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 22 से 25 जुलाई तक उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा में तेज हवाओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बेंगलुरू में लगातार बारिश का अनुमान
भारत के सिलिकॉन शहर बेंगलुरू में एक हफ्ते तक बारिश हो सकती है और तापमान कम रहेगा। 23 से 25 जुलाई तक शहर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। अगले दो दिनों में दिल्ली के मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
एमपी में कैसा रहने वाला है मौसम?
मौसम विभाग ने 22-23 जुलाई को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, अगले तीन दिनों में गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, जबकि कोंकण और गोवा सहित अन्य क्षेत्रों में भी भारी वर्षा होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश में 22-23 जुलाई को भारी वर्षा होने की उम्मीद है।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited