दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के इलाकों में ठंड का कहर जारी, अगले कुछ दिनों तक राहत नहीं, टॉप प्वाइंट

Weather Updates: उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ऐसे ही हालात देखने को मिलेंगे। जानिए अब तक का अपडेट।

आज का मौसम

Cold And Fog Updates: राजधानी दिल्ली एनसीआर के साथ साथ उत्तर भारत के इलाकों में ठंड का कहर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री वही अधिकतम तापमान 17 डिग्री तक जाने की संभावना है, अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 डिग्री कमी देखी गई है। इसके अलावा एनसीआर के इलाके में कोहरे की एक चादर देखने को मिल रही है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम है इसलिए लोग संभलकर गाड़ी चला रहे हैं और धीरे धीरे अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ऐसे ही हालात देखने को मिलेंगे।

दिल्ली सहित उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में

  • दिल्ली में शुक्रवार को भी शीतलहर के हालात बने हुए हैं और कोहरे का असर भी दिख रहा है। दिल्ली में सफदरजंग वेधशाला में गुरुवार को पारा अधिकतम 12.5 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 6.8 डिग्री नीचे तक पहुंच गया। आज भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं।
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। पंजाब और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों के शीत लहर की चपेट में आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी।
End Of Feed