कौन हैं यूपी के सुपर कॉप इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा, वेब सिरीज में रणदीप हुड्डा निभाएंगे जिनका किरदार

Inspector Avinash Web Series: ये अनिवाश मिश्रा (Who is Avinash Mishra)कौन हैं? वह उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में कब शामिल हुए? पश्चिम यूपी के दुर्दांत माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला (Shri Prakash Shukla) के एनकाउंटर से उनका नाम क्यों जोड़ा जा रहा है? और किस एनकाउंटर के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था?

Web Series Inspector Avinash

Inspector Avinash Web Series : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda ) की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश (Web Series Inspector Avinash) इन दिनों चर्चा में है। यह वेब सीरीज ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के एनकाउंटर स्पेश्लिस्ट इंस्पेक्ट अनिवाश मिश्रा (Encounter Specialist Avinash Mishra) का किरदार निभा रहे हैं। वेब सीरीज (Web Series) में रणदीप हुड्डा एक दबंग पुलिस वाले की भूमिका हैं और कई कुख्यात बदमाशों से लोहा लेते हुए दिख रहे हैं।

इस वेब सीरीज के साथ इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर ये अनिवाश मिश्रा (Who is Avinash Mishra)कौन हैं? वह उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में कब शामिल हुए? पश्चिम यूपी के दुर्दांत माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला (Shri Prakash Shukla) के एनकाउंटर से उनका नाम क्यों जोड़ा जा रहा है? और किस एनकाउंटर के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था? ऐसे में आगे हम जानेंगे रियल लाइफ के अनिवाश मिश्रा के बारे में, इस आर्टिकल के जरिए आइए मिलते हैं उनसे...

हमीरपुर में हुआ था अविनाश मिश्रा का जन्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिवाश मिश्रा का जन्म उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुआ था। उन्होंने फिजिकल एजुकेशन से पोस्ट ग्रेजुएट किया और इसके बाद 1982 में वह बतौर सब-इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए थे। अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के लिए अनिवाश मिश्रा की पहली पोस्टिंग मेरठ में हुई थी। वह STF के फाउंडर मेंबर भी रहे हैं। इसके बाद उन्होंने ATS ज्वाइन किया और 2019 में डिप्टी एसपी रैंक से रिटायर हो गए।

End Of Feed