बंगालः बीजेपी MLAs ने गंगाजल से साफ की अंबेडकर की मूर्ति, TMC बोलीं- भाजपा ने पापों का प्रायश्चित किया है

तृणमूल कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक तापस रॉय ने कहा कि आंबेडकर प्रतिमा को गंगाजल से साफ करके भाजपा ने ‘‘देश में दलितों और अन्य पिछड़ा वर्गों पर अत्याचारों व संविधान और लोकतंत्र की हत्या के अपने ही पापों का प्रायश्चित किया’’ है।

शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में अंबेडकर की प्रतिमा के आसपास के हिस्से को बीजेपी विधायकों ने गंगाजल से साफ किया।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने विधानसभा परिसर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गंगाजल से साफ किया। यह काम उन्होंने शुक्रवार (एक दिसंबर, 2023) को कोलकाता स्थित विस में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में किया।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इस बारे में पत्रकारों से कहा कि वह मार्शल से कहेंगे कि शुभेंदु से अंबेडकर प्रतिमा के हिस्से को गंगाजल से साफ करने का कारण पूछें। बकौल बनर्जी, ‘‘मैं जानना चाहूंगा कि ऐसा क्यों किया गया।’’

अधिकारी के अनुसार, ‘‘लुटेरों, लोकतंत्र के हत्यारों की पार्टी के विधायक, जिन्हें पश्चिम बंगाल के लोगों ने पहले ही खारिज कर दिया है और राज्य पुलिस और मशीनरी की मदद से सत्ता से चिपके हुए हैं, उन्होंने पिछले दो दिनों से यहां अपनी उपस्थिति के साथ आंबेडकर जी की पवित्र प्रतिमा को कलंकित किया है।’’

End Of Feed