Bagda Assembly By Election: पश्चिम बंगाल की बगदाह सीट उपचुनाव में TMC और BJP आमने-सामने
Bagda Assembly Seat by Election: पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हो रहा है, इसमें बगदाह सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं, यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
BJP ने बिनय कुमार बिस्वास को तो TMC ने मधुपर्णा ठाकुर को बनाया उम्मीदवार
- पश्चिम बंगाल की बगदाह विधानसभा सीट पर हो रहा है उपचुनाव
- BJP ने बिनय कुमार बिस्वास को टिकट दिया है
- TMC ने मधुपर्णा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है
Bagda Assembly Seat by Election News: 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल की बगदाह विधानसभा सीट (west bengal bagda seat) के लिए उपचुनाव हो रहा है, बता दें कि साल 2021 में उत्तर 24 परगना की इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी पर जीते उम्मीदवार बिस्वजीत दास ने टीएमसी पार्टी ज्वाइन कर ली थी, बता दें कि वह 2021 विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, बगदाह सीट भाजपा के टिकट से चुनाव जीते विस्वजीत दास के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई है।
बाद में बिस्वजीत दास को टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में उतारा था, लेकिन उन्हें बनगांव निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के शांतनु ठाकुर के हाथों मात मिली, इस बार TMC ने मधुपर्णा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं BJP ने बिनय कुमार बिस्वास को टिकट दिया है।
यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व
बगदाह भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
बगदाह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (SC) नंबर 14 बनगांव (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है, यह पहले बारासात (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का हिस्सा था।
ये भी पढ़ें-बारिश में पसीना बहा रहे अनुराग ठाकुर, उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश की इन 3 सीटों पर BJP की प्रतिष्ठा दांव पर
उपचुनाव में 100 फीसदी वेब कास्टिंग
मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी वहीं चार विधाननसभा क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की 144 टीमें तैनात रहेंगी, आयोग सूत्रों के मुताबिक यह पहली बार है कि उपचुनाव में 100 फीसदी वेब कास्टिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें-Uttarakhand उपचुनाव: बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर इतिहास बनेगा या दोहराएगा; जानें अब तक का हाल
बागदा में 20 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल उतारे जायेंगे
इस उपचुनाव के लिए चार जनरल ऑब्जर्वर और चार पुलिस ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे, गौर हो कि बंगाल में विधानसभा उप चुनाव में राज्य की चार विधानसभा सीटों में से दो उत्तर 24 परगना की बागदा और नदिया जिले की राणाघाट दक्षिण में सुरक्षित तरीके से चुनाव कराये जाने के लिए चुनाव आयोग विशेष रूप से नजर रख रहा है, आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगंज में 16 कंपनी, राणाघाट में 19, बागदा में 20 और मानिकतला में 15 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल उतारे जायेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited