होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bagda Assembly By Election: पश्चिम बंगाल की बगदाह सीट उपचुनाव में TMC और BJP आमने-सामने

Bagda Assembly Seat by Election: पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हो रहा है, इसमें बगदाह सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं, यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

west bengal bagda assembly seat by electionwest bengal bagda assembly seat by electionwest bengal bagda assembly seat by election

BJP ने बिनय कुमार बिस्वास को तो TMC ने मधुपर्णा ठाकुर को बनाया उम्मीदवार

मुख्य बातें

  1. पश्चिम बंगाल की बगदाह विधानसभा सीट पर हो रहा है उपचुनाव
  2. BJP ने बिनय कुमार बिस्वास को टिकट दिया है
  3. TMC ने मधुपर्णा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है

Bagda Assembly Seat by Election News: 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल की बगदाह विधानसभा सीट (west bengal bagda seat) के लिए उपचुनाव हो रहा है, बता दें कि साल 2021 में उत्तर 24 परगना की इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी पर जीते उम्मीदवार बिस्वजीत दास ने टीएमसी पार्टी ज्वाइन कर ली थी, बता दें कि वह 2021 विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, बगदाह सीट भाजपा के टिकट से चुनाव जीते विस्वजीत दास के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई है।

बाद में बिस्वजीत दास को टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में उतारा था, लेकिन उन्हें बनगांव निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के शांतनु ठाकुर के हाथों मात मिली, इस बार TMC ने मधुपर्णा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं BJP ने बिनय कुमार बिस्वास को टिकट दिया है।

यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व

बगदाह भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज