इधर चल रहे थे मतदान, उधर CBI खंगाल रही थी पश्चिम बंगाल...जानिए 'संदेशखाली के डॉन' के दोस्त के घर से क्या-क्या मिला?

CBI Raid: सीबीआई सूत्रों ने बताया कि संदेशखाली में जहां छापेमारी की गई थी, उस घर का मालिक शाहजहां शेख का रिश्तेदार है, जिसकी पहचान अबू तालीब मुल्ला के रूप में हुई है। सीबीआई को विदेश निर्मित तीन रिवॉल्वर व एक पिस्तौल, भारत निर्मित एक रिवॉल्वर, एक पुलिस रिवॉल्वर, एक देसी तमंचा, प्वाइंट 45 कैलिबर के 50 कारतूस, नौ मिमी के 120 कारतूस, प्वाइंट 380 कैलिबर के 50 कारतूस और प्वांइट 32 कैलिबर के आठ कारतूस बरामद हुए।

संदेशखाली में सीबीआई की छापेमाी

CBI Raid: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान हुए। इधर 13 राज्यों की 88 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई तो दूसरी तरफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि संदेशखालि में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एक पुलिस रिवॉल्वर और विदेश निर्मित आग्नेयास्त्रों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किए जाने की घटना के सिलसिले में यह छापेमारी की गई। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ईडी की टीम से खोया हुआ सामान और अन्य चीजें उत्तर 24 परगना के संदेशखालि में शेख के एक करीबी के घर में छिपाकर रखी गयी हों। इसके बाद सीबीआई की टीम ने सीआरपीएफ कर्मियों के साथ मिलकर संदेशखालि में दो ठिकानों पर छापेमारी की।

छापेमारी में क्या-क्या मिला

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान में भारी मात्रा में छोटे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें विदेश निर्मित रिवॉल्वर भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई को विदेश निर्मित तीन रिवॉल्वर व एक पिस्तौल, भारत निर्मित एक रिवॉल्वर, एक पुलिस रिवॉल्वर, एक देसी तमंचा, प्वाइंट 45 कैलिबर के 50 कारतूस, नौ मिमी के 120 कारतूस, प्वाइंट 380 कैलिबर के 50 कारतूस और प्वांइट 32 कैलिबर के आठ कारतूस बरामद हुए। कुछ अन्य वस्तुएं भी बरामद की गईं, जिनके देशी बम होने का संदेह है। एनएसजी की टीम द्वारा इन्हें निष्क्रिय किया जा रहा है। एक बयान में कहा गया है कि शाहजहां से जुड़े कई अभियोजनयोग्य दस्तावेज भी बरामद हुए।

End Of Feed