'असम पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा', पश्चिम बंगाल CID ने बताया आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कैसे चलाया अभियान

Nabbing Two Terrorists: असम पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से दो आतंकवादियों को पकड़ने के अभियान पर पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कैसे इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वहीं दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया है कि असम पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

West Bengal CID PC on Assam Police’s Operation: पश्चिम बंगाल सीआईडी ने असम पुलिस द्वारा बंगाल से दो आतंकवादियों को पकड़ने के अभियान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आईजी एसटीएफ गौरव शर्मा और एडीजी दक्षिण बंगाल सुप्रतिम सरकार ने टिप्पणी की है।

राज्य में स्लीपर सेल स्थापित कर रहे हैं कुछ आतंकवादी

उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल सीआईडी पीसीहमें कुछ इनपुट मिले थे कि बांग्लादेश के कुछ आतंकवादी राज्य में स्लीपर सेल स्थापित कर रहे हैं। राज्य एसटीएफ इस पर काम कर रही थी और असम पुलिस ने हमसे संपर्क किया और उनके पास भी इसी तरह की जानकारी थी। उन्हें मुर्शिदाबाद में एबीटी के एक स्लीपर सेल के बारे में जानकारी थी।'

गौरव शर्मा ने आगे बताया कि असम पुलिस और बंगाल पुलिस एसटीएफ की एक टीम ने ऑपरेशन चलाकर मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा से दो लोगों को गिरफ्तार किया। बंगाल से दो, असम से पांच और केरल में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। ABT को कई देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्लीपर सेल को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को संचालित करने के लिए युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए पेश किया गया था और वे हथियार हासिल करना चाहते थे। वे चिकन नेक को निशाना बनाकर भारत विरोधी गतिविधियां संचालित करना चाहते थे।

End Of Feed