'फांसी होनी चाहिए, लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिले', कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर बोलीं CM ममता बनर्जी

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना में शामिल दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए, लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिले। इसके अलावा उन्होंने पीड़िता के परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई। बता दें कि इस मामले की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है।

सीएम ममता बनर्जी।

मुख्य बातें
  • कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत।
  • आरोपी ने डॉक्टर के साथ रेप कर की थी हत्या।
  • इस मामले की सीबीआई ने शुरू की है जांच।
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए। अगर अपराधी को फांसी दी जाती है, तो ही लोगों को इससे सबक मिलेगा, लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी।

घटना पर क्या बोलीं सीएम?

आगे उन्होंने कहा, 'घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। हमने सभी दस्तावेज दिए हैं, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ। मेरी और बंगाल की जनता की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। यह बहुत बड़ा अपराध है, और इसकी एकमात्र सजा यही है कि आरोपियों को फांसी दी जाए, अगर अपराधी को फांसी दी जाती है तो ही लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।

भाजपा निकालेगी कैंडल मार्च

इधर, भाजपा ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उसकी महिला शाखा इसके विरोध में शुक्रवार को उनके आवास तक ‘कैंडल लाइट’ मार्च निकालेगी। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य में कानून-व्यवस्था के ‘‘विफल’’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निकट धरना-प्रदर्शन भी करेगी।
End Of Feed