पश्चिम बंगाल: जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में उतरे प्राइवेट हॉस्पिटल, 'काम बंदी' का किया ऐलान
West Bengal Doctors Strike: जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि 14 अक्टूबर से निजी अस्पतालों के ज्यादातर डॉक्टर कोई भी गैर-आपातकालीन ड्यूटी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मरीज को इससे परेशानी न हो, क्योंकि सभी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।
कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल।
West Bengal Doctors Strike: पश्चिम बंगाल में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने शनिवार को राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों में 14 अक्टूबर से 48 घंटे की आंशिक काम बंदी का आह्वान किया। उन्होंने यह आह्वान आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए किया है।
हालांकि, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ऑफ प्राइवेट हॉस्पिटल्स के बैनर तले चिकित्सकों ने कहा कि सभी चिकित्सा संस्थानों में आपात सेवाएं जारी रहेंगी। बता दें, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के आंदोलनकारी चिकित्सकों की मांगों के संबंध में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर जोर देते हुए निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने कहा कि पूरा चिकित्सक समुदाय स्थिति को लेकर चिंतित है।
14 अक्टूबर से निजी अस्पतालों में भी नहीं होगी OPD
चिकित्सकों ने संवाददाताओं से कहा, 14 अक्टूबर से निजी अस्पतालों के ज्यादातर डॉक्टर कोई भी गैर-आपातकालीन ड्यूटी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मरीज को इससे परेशानी न हो, क्योंकि सभी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। आंशिक काम बंदी की शुरूआत 14 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से होगी। चिकित्सकों ने कहा कि अगर उन्हें राज्य सरकार से उचित जवाब नहीं मिलता है तो उनका आंदोलन आगे बढ़ाया जा सकता है। चिकित्सकों ने एक विज्ञप्ति में कहा, हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की मांगों पर ध्यान दे और सहानुभूति के साथ उन पर विचार करे। अगर सरकार की ओर से उचित जवाब मिलता है, तो हम अपने सामान्य कामकाज पर लौट जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय मिले गृहमंत्री से, राज्य के विकास, सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
The Sabarmati Report: अहमदाबाद में CM भूपेंद्र पटेल ने फिल्म निर्माता एकता कपूर के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट, हर्ष संघवी बोले- 'पुराने झूठ के बाद अब सच आ रहा सबके सामने'
हैदराबाद में दवा कंपनी में विस्फोट, एक की मौत; 3 घायल
छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर की सीमा पर मारे गए 5 नक्सली, जवानों ने जमकर मनाया जश्न
बिटकॉइन घोटाले को लेकर CBI ने शुरू की जांच, अमित भारद्वाज और अजय भारद्वाज के खिलाफ दर्ज किया केस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited