राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

Creating Rift between Governor Bose and CM Mamata: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर राजभवन ने गंभीर आरोप लगाया है। दावा किया गया है कि राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जानबूझकर दरार पैदा किया जा रहा है। राज्यपाल बोस और मुख्यमंत्री ममता के बीच दरार शिक्षा मंत्री पैदा कर रहे हैं।

'ममता बनर्जी और सीवी आनंद बोस के बीच दरार पैदा कर रहे हैं ब्रत्य बसु'

West Bengal: पश्चिम बंगाल में राजभवन के एक सूत्र ने राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जानबूझकर दरार पैदा करने का बुधवार को आरोप लगाया। इससे पहले, बसु ने राज्यपाल पर मनमाने ढंग से कुलपतियों की नियुक्तियों को मंजूरी देने और एक ‘‘पोस्ट बॉक्स’’ की तरह काम करने का आरोप लगाया।

CM और राज्यपाल के बीच जानबूझकर दरार पैदा कर रहे हैं शिक्षा मंत्री

सूत्र ने कहा, ‘‘राजभवन को दृढ़ता से लगता है कि शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच जानबूझकर दरार पैदा कर रहे हैं। उन्हें बोलने दीजिए, हमारा कारवां आगे बढ़ता रहेगा।’’ राज्य विधानसभा में ‘भवानीपुर ग्लोबल यूनिवर्सिटी विधेयक, 2024’ पेश करते हुए बसु ने 35 राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में राज्यपाल की भूमिका की ओर ध्यान आकर्षित किया।

उन्होंने दावा किया कि खोजबीन समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में से कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार उच्चतम न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री को दिये जाने के बावजूद, राज्यपाल मनमाने ढंग से नियुक्तियों को मंजूरी देते रहे तथा अक्सर एक बार में केवल दो या तीन नामों का चयन करते रहे। उन्होंने राजभवन को एक ‘‘पोस्ट बॉक्स’’ की तरह मानने के लिए राज्यपाल की आलोचना की और कहा कि बोस को संवैधानिक प्रावधानों का पालन करना चाहिए।

End Of Feed