'ममता चोर' लिखी टी-शर्ट पहन BJP के शुभेंदु ने काटा हल्ला: मंत्री ने दर्ज कराईं FIR, बोलीं- यह CM का घोर अपमान

West Bengal Politics: अधिकारी विरोध प्रदर्शन में भाजपा विधायकों का नेतृत्व कर रहे थे, जहां सभी प्रदर्शनकारी पार्टी विधायकों ने 'ममता चोर' लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ के कथित अपमान को लेकर सूबे की विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार (चार दिसंबर, 2023) को वह सार्वजनिक प्रदर्शन के दौरान 'ममता चोर' लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर पहुंच गए थे, जिसके बाद दीदी की कैबिनेट की वरिष्ठ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (राज्य की वित्तमंत्री) ने राज्य विधानसभा में अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों के खिलाफ कोलकाता के दो पुलिस स्टेशनों में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई दीं।

भट्टाचार्य ने मैदान और हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज कराई हैं। उन्होंने शिकायत में दावा किया है कि ऐसा काम करना मुख्यमंत्री का घोर अपमान है, जो राज्य की कार्यकारी प्रमुख हैं।

दरअसल, भाजपा विधायक दल के सदस्य पूरे शीतकालीन सत्र के लिए विपक्ष के नेता को निलंबित करने के अध्यक्ष बिमान बनर्जी के फैसले के खिलाफ विधानसभा परिसर के पास रेड रोड पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

End Of Feed