झुकी ममता सरकार! आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट पर गिरी गाज, मानस बंद्योपाध्याय बने नए Principal

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना के खिलाफ जारी जूनियर डॉक्टर के आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को शहर और उसके बाहर सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट को सरकार ने हटाया

मुख्य बातें
  • कोलकाता रेप केस में बड़ा एक्शन
  • नवनियुक्त प्रिंसिपल को हटाया गया
  • प्रदर्शनकारियों की मांग मानी गई
कोलकाता रेप केस में आखिरकार ममता सरकार ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को मान लिया है। ममता सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट को हटा दिया है। इनकी जगह पर मानस बंद्योपाध्याय को नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।

सुहृता पॉल को हटाया गया

मिली जानकारी के अनुसार आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नवनियुक्त प्रिंसिपल सुहृता पॉल को उनके पद से हटा दिया गया है। छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्वास्थ्य भवन में अधिकारियों से मुलाकात के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। यह फैसला मेडिकल छात्रों द्वारा सीजीओ कॉम्प्लेक्स (सीबीआई कार्यालय) से स्वास्थ्य भवन तक विरोध मार्च निकालने के बाद लिया गया है। इस विरोध मार्च में प्रिंसिपल को हटाने की मांग की गई थी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए प्रिंसिपल के रूप में मानस बंद्योपाध्याय को नियुक्त किया।
End Of Feed