मेदिनीपुर एक्सपाइरी दवा केस को लेकर एक्शन में बंगाल सरकार, 12 डॉक्टर निलंबित; CID जांच का ऐलान

Midnapore Medical Negligence Case: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चिकित्सा लापरवाही मामले को लेकर ममता बनर्जी सरकार एक्शन मोड पर नजर आ रही है। बता दें कि बंगाल सरकार ने गुरुवार को चिकित्सा लापरवाही मामले में वरिष्ठ डॉक्टरों, प्रथम, द्वितीय साल के पीजीटी समेत 12 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो साभार: @MamataOfficial)

Midnapore Medical Negligence Case: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चिकित्सा लापरवाही मामले को लेकर ममता बनर्जी सरकार एक्शन मोड पर नजर आ रही है। बता दें कि बंगाल सरकार ने चिकित्सा लापरवाही मामले में वरिष्ठ डॉक्टरों, प्रथम, द्वितीय साल के पीजीटी समेत 12 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है।

CID जांच का ऐलान

ममता सरकार ने चिकित्सा लापरवाही मामले की जांच सीआईडी से कराने का निर्देश दिया है। सीआईडी प्रसव के बाद एक महिला की मौत और चार अन्य महिलाओं की भूमिका की जांच करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मृतक महिला के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ममता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चिकित्सा लापरवाही मामले की निंदा की। साथ ही घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और भावनात्मक करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इसका समर्थन नहीं करती है। सीआईडी और विशेषज्ञ समिति द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट एक जैसी हैं। हमें कई डॉक्टरों की लापरवाही मिली है, इसलिए हमने 12 डॉक्टरों को निलंबित करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सीआईडी डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करेगी और कानून के अनुसार मामले की जांच करेगी।

End Of Feed