अब जागी ममता सरकार, आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को किया निलंबित, CBI पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार

आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को पहले ही सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। घोष कई विवादों में फंसे हैं, जिसमें भ्रष्टाचार तक मामले शामिल हैं।

आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को सीबीआई कर चुकी है गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • सीबीआई की हिरासत में हैं संदीप घोष
  • अब ममता सरकार ने किया निलंबित
  • महिला डॉक्टर रेप केस में भी हैं फंसे

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को निलंबित कर दिया है। उन्हें पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से भी निलंबित कर दिया गया है। कोलकाता रेप केस में आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस में विवादों में घिरे हैं।

सीबीआई की हिरासत में घोष

आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को पहले ही सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को सरकारी अस्पताल में कथित वित्तीय कदाचार के सिलसिले में गिरफ़्तारी के एक दिन बाद 8 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। कोलकाता की एक विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को सभी चार आरोपियों को आठ दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। चारों आरोपियों को 10 सितंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में घोष और तीन अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया था, जिनकी पहचान बिप्लव सिंह, सुमन हाजरा और अफ़सर अली खान के रूप में हुई है।

End Of Feed