Kolkata Doctor Strike: RG Kar हत्याकांड के विरोध में बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव के बीच भी जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन जारी

kolkata doctor strike: राज्य सरकार ने बुधवार की शाम को प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक बुलाई, लेकिन गतिरोध दूर करने में असफल रही। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि उन्हें राज्य सरकार की ओर से 'मौखिक आश्वासन' के अलावा कुछ भी ठोस नहीं मिला।

जूनियर डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार को पांचवें दिन भी अपना आमरण अनशन जारी रखा

kolkata doctor strike: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (RG Kar medical college kolkata) में अपनी सहकर्मी से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या (kolkata doctor rape and murder) किए जाने की घटना के विरोध में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव के बीच बृहस्पतिवार को पांचवें दिन भी अपना आमरण अनशन जारी रखा।विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के नौ जूनियर डॉक्टर अनशन कर रहे हैं।उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर देने वाली अपनी ‘काम रोको’ हड़ताल खत्म करने के बाद शनिवार की शाम को कोलकाता के मध्य में धर्मतल्ला के डोरीना चौराहे पर आमरण अनशन शुरू किया था।
डॉक्टरों ने शहर में कुछ दुर्गा पूजा पंडालों के बाहर प्रदर्शन कर रहे और पर्चे बांट रहे उनके सहकर्मियों और कुछ अन्य युवक-युवतियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शन के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को पूर्ण कानूनी सहायता प्रदान करेंगे।दोपहर में जब गिरफ्तार लोगों को अलीपुर की एक अदालत में पेश किया गया तो कुछ डॉक्टरों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए पुलिस ने झूठे मामले दर्ज किए हैं।
End Of Feed