हिंदू महासभा के Durga Pandal में 'असुर' जैसे दिखाए गए 'बापू', बवाल! आयोजक बोले- ये संयोग, गांधी ने कभी न पकड़ी ढाल

वैसे, इससे पहले दिन में एक पत्रकार ने कोलकाता पुलिस को टैग करते हुए दुर्गा प्रतिमा की एक तस्वीर ट्वीट की थी। हालांकि, उन्होंने बाद में उन्होंने पुलिस के त्योहार के समय तनाव पैदा होने के निर्देश का हवाला देते हुए पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया था, जबकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसे राजनीतिक दलों ने भी गांधी के ‘महिषासुर’ के रूप में कथित चित्रण की आलोचना की।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मां दुर्गा की इस प्रतिमा इस जगह और इस तरह दर्शाया गया।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में एक दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Pandal) में ‘महिषासुर’ की जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली प्रतिमा लगने के बाद रविवार (दो अक्टूबर, 2022) को सियासी बवाल मच गया। गांधी जयंती पर विवाद सामने आया तो आयोजकों ने सफाई में कहा कि यह महज संयोग भर है। वह बापू की मूर्ति नहीं हैं। गांधी ने कभी भी ढाल नहीं पकड़ी।

संबंधित खबरें

दरअसल, यह पूरा मामला साउथ वेस्ट (दक्षिण पश्चिम) कोलकाता में रूबी क्रॉसिंग के पास का है। वहां अखिल भारतीय हिंदू महासभा पूजा के आयोजकों की ओर से इस पंडाल में देवी मां की भव्य प्रतिमा लगाई गई थी, जिसमें नीचे एक असुर की जगह पर सिर मुंडे और चश्मा पहने बुजुर्ग व्यक्ति की मूर्ति थी। यह देखने (चेहरे से) में बापू जैसी ही नजर आ रही थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed